क्या आम आदमी के लिए  Mutual Fund Sahi Hai?

कई लोगो को अपने निवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड काफी रिस्की लगते है. 

इसी कारण वह यह नहीं समझ पाते की Mutual Fund Sahi Hai या नहीं.

ऐसा इसलिए क्योकि कई लोगो को म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में सही जानकारी नहीं होती. 

Mutual Fund, एक ऐसा फण्ड होता है जिसमे इन्वेस्टर के पैसो को स्टॉक्स, बांड जैसी इक्विटी में लगाया जाता है.

यह फण्ड रिस्क लेवल के हिसाब से कई प्रकार के होते है. जिनमे इक्विटी, डेब्ट, हाइब्रिड आदि जैसे फण्ड शामिल होते है.

एक्सपर्ट्स की माने तो इनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है. बीते सालो में इसके रिटर्न भी अच्छे रहे है.

सही तरह से म्यूच्यूअल फण्ड का चयन आपको एक सही रिस्क-रिवॉर्ड Ratio प्रदान करता है.

लेकिन कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड चुनने से पहले एक बार फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह ले.