Retirement Planning Investment: यह 5 तरीके देंगे आपको भविष्य में तगड़ा मुनाफा!!!

आगे बताये गए 5 तरीकों के माध्यम से आप अपने आने वाले भविष्य के लिए बना पाएंगे अच्छा पैसा.

इसमें आप हर महीने Rs.5000 की SIP की मदद से 12.5% की वार्षिक दर के हिसाब से 25 साल बाद 1.03 करोड़ बना सकते है.

1. SIP

अगर 25 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 40,000 रुपये है तो 25 साल में निवेश 72 लाख रुपये होगा और मैच्योरिटी रकम 2.89 करोड़ रुपये होगी.

2. EPF 

1971 से 2024 के बीच सोने में निवेश पर निवेशकों को एवरेज 8% का बेहतरीन सालाना रिटर्न मिला है.

3. Gold Investment  

इसमें 15 साल तक 5 हजार का मंथली निवेश आपको आखिर में कुल मिलाकर 16.27 लाख रुपये देगा.

4. PPF 

इसका नेट रिटर्न सबसे कम है, लेकिन जरूरत पड़ने पर पैसे निकालने के ऑप्शन के कारण यह सही विकल्प है.

5. Bank FD