Business Idea: ठंड आते ही शुरू करें ये बिज़नेस, होगी तगड़ी कमाई

अगर आप अपना एक छोटा सा कॉफ़ी कार्ट शुरू करते है, तो यह कुछ ही महीनों में मोटा पैसा कमा कर दे सकता है. चलिए डिटेल में बताते हैं.

सबसे पहले अपना एक मजबूत बिजनेस प्लान तैयार करो जैसे कि स्टार्टअप कॉस्ट, टारगेट ऑडियंस और प्राइस स्ट्रेटेजी आदि.

लीगल काम के लिए लोकल अथॉरिटीज से लाइसेंस और परमिट लो. हेल्थ एंड फ़ूड सेफ्टी की अनुमति लेना जरूरी है.

एक अच्छा कॉफ़ी कार्ट डिज़ाइन और साइज चुनें. कार्ट को ऐसा डिज़ाइन करो कि सब कुछ आसानी से उपलब्ध हो.

कॉफी मशीन, ग्राइंडर, मिल्क फ्रॉदर, और अन्य ज़रूरी उपकरण लो. पोर्टेबल बिजली का जुगाड़ भी करो.

ताजा कॉफी बीन्स और सामग्री के लिए विश्वसनीय सप्लायर ढूंढो. ऑर्गेनिक कॉफ़ी भी लोगों में काफी पॉपुलर है.

ऐसी लोकेशन चुनें जहां पैदल चलने वाले लोग ज्यादा हो, जैसे ऑफिस, पार्क, या इवेंट्स. त्योहारों में भी अच्छे अवसर हैं.

सोशल मीडिया पर अपनी कार्ट को प्रमोट करो. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रेगुलर पोस्ट डालो और स्पेशल ऑफर शेयर करो.