खुद की ऐप से पैसे कमाने का आसान तरीका !!!
एंड्रायड ऐप डेवलपमेंट
आज कल मोबाइल ऐप बनाना बहुत आसान हो गया है. चाहे आपको कोडिंग आती हो या नही, क्योंकि अब बहुत से सॉफ्टवेयर आपकी मदद कर सकते हैं.
प्लेस्टोर पर पब्लिश करें
ऐप को प्ले स्टोर पर अपलोड करने के लिए सिर्फ $25 का एक बार का पेमेंट करना होता है. ये आपके ऐप को मिलियन तक पहुंचा सकता है.
Google Ads से मोनेटाइज करें
अपने ऐप में Ads लगा कर गूगल Ads के जरिए पैसे कमा सकते हैं. जितने ज्यादा डाउनलोड, उतनी ज्यादा अर्निंग!
स्पॉन्सरशिप ऑपर्च्युनिटीज
एक पॉपुलर ऐप के रूप में, बड़ी कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप देने के लिए संपर्क कर सकती हैं. इससे बिना मेहनत के पैसे मिलते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग
अपने ऐप में एफिलिएट लिंक्स जोड़े. जब लोग आपके लिंक से शॉपिंग करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है.
पैड ऐप्स
अगर आपका ऐप पॉपुलर हो जाता हाल, तो आप उसे पैड ऐप बना सकते हैं. यूजर्स ऐप डाउनलोड करने के लिए पेमेंट करते हैं.
क्रिएटिव टूल्स का इस्तेमाल करें
ऐप बनाने के लिए Appypie, Thunkable और दूसरे टूल्स का इस्तेमाल करें, जो बिना कोडिंग के ऐप बनाना आसान बनाते हैं.
Next- 11 बेस्ट Income Source For Students
Learn more