Multibagger Stock: इस शेयर ने 1 साल में बना दिए 1 लाख के 20 लाख, दिया 1943% का शानदार रिटर्न...
EPC सेक्टर की कंपनी BONDADA ENGG. ने एक ही साल में अपने निवेशकों के 50 हज़ार को 10 लाख में बदल दिया.
इस शेयर ने एक साल में 29 रुपए से लेकर 612 रुपए तक का सफर तय किया है.
BSE में लिस्टेड यह कंपनी इंजीनियरिंग, पावर और कंस्ट्रक्शन के सेक्टर में काम करती है.
आपको बता दे की इस कंपनी का IPO अगस्त 2023 में आया था, जो की 112 गुना से ज्यादा बार सब्सक्राइब हुआ.
यह शेयर BSE पर 30 अगस्त 2023 को 90% प्रीमियम के साथ 142 रुपए पर लिस्ट हुआ था.
BSE के डाटा के मुताबिक लिस्टिंग डे पर बोंदादा इंजीनियरिंग के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 29.92 रुपए थी.
इसके रिटर्न को कैलकुलेट करे तो अगर किसी ने अगस्त23 में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उन शेयर की कुल कीमत 20 लाख रुपए होती.
Next: SIP Vs SWP: कौनसा निवेश है ज्यादा बेहतर, जाने यहाँ!
Learn more