Bandhan Bank Mutual Fund

Bandhan Bank Mutual Fund Review: Returns, Top Schemes & More

Advanced SIP Calculator Button

Bandhan Bank Mutual Fund Review in Hindi, Bandhan bank mutual fund me invest kaise kare, Risk and Return


देखिये एक अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश करना आपके भविष्य के लिए बिलकुल गेम चेंजर हो सकता है. ऐसे में Bandhan Bank Mutual Fund इस मार्किट के अंदर अपना बहुत ही भरोसेमंद नाम बनाकर बैठा हुआ है. भले ही आप एक नए निवेशक हैं या अनुभवी, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कई सरे सवालों के जवाब मिलने वाले हैं.

आज हम जानेंगे कि यह किस प्रकार का फंड है, कौन -कौनसी स्कीम्स आपको प्रदान करता है, और किस स्कीम में कितना रिटर्न अभी तक मिल चुका है, क्या हैं इसके फीस और चार्जेस जैसी कई ज़रूरी चीज़ों पर आज हम चर्चा करने वाले हैं.

Bandhan Bank Mutual Fund


Bandhan Bank Mutual Fund क्या है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिसे आप IDFC Mutual Fund के नाम से जानते हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बंधन बैंक म्यूचुअल फंड ही है, क्योंकि ये इसका पुराना नाम था.

यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है जो आपको कई अलग-अलग प्रकार की वैरायटी के साथ इन्वेस्टमेंट करने का मौका देता है. इस बैंक का कहना है कि इसमें फाइनेंशियल गोल्स के साथ-साथ रिस्क का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है. इसलिए आज यह सबसे विश्वासी फंड्स में से एक है.


Top Bandhan Bank Mutual Fund Schemes

Bandhan Bank Fund Equity Schemes

Scheme Name 1-Year Return 3-Year CAGR 5-Year CAGR
Bandhan Core Equity Fund 14.5% 12.8% 15.2%
Bandhan Emerging Bluechip Fund 18.3% 16.7% 19.1%
Bandhan Flexi Cap Fund 13.9% 14.2% 16.5%
Bandhan Large Cap Fund 11.7% 10.9% 13.4%
Bandhan Mid Cap Fund 20.1% 18.5% 21.0%
Bandhan Small Cap Fund 22.4% 20.3% 23.7%
Bandhan Tax Saver Fund (ELSS) 12.5% 11.8% 14.0%
Bandhan Focused Equity Fund 15.2% 13.9% 16.8%
Bandhan Equity Hybrid Fund 10.3% 9.7% 12.1%

Bandhan Bank Fund Debt Schemes

Scheme Name 1-Year Return 3-Year CAGR 5-Year CAGR
Bandhan Liquid Fund 4.2% 4.0% 4.5%
Bandhan Ultra Short Term Fund 5.1% 4.8% 5.3%
Bandhan Low Duration Fund 5.8% 5.5% 6.0%
Bandhan Short Term Fund 6.2% 5.9% 6.4%
Bandhan Corporate Bond Fund 7.0% 6.7% 7.2%
Bandhan Banking & PSU Debt Fund 6.5% 6.2% 6.7%
Bandhan Dynamic Bond Fund 7.3% 7.0% 7.5%
Bandhan Credit Risk Fund 8.1% 7.8% 8.3%
Bandhan Gilt Fund 6.8% 6.5% 7.0%

Bandhan Bank Fund Hybrid Schemes

Scheme Name 1-Year Return 3-Year CAGR 5-Year CAGR
Bandhan Balanced Advantage Fund 9.5% 9.0% 10.5%
Bandhan Equity Savings Fund 8.2% 7.9% 8.4%
Bandhan Multi Asset Allocation Fund 10.1% 9.8% 10.3%

Bandhan Bank Fund Index and ETF Schemes

Scheme Name 1-Year Return 3-Year CAGR 5-Year CAGR
Bandhan Nifty 50 Index Fund 12.0% 11.5% 13.0%
Bandhan Nifty Next 50 Index Fund 14.3% 13.8% 15.3%
Bandhan Nifty 100 Index Fund 12.5% 12.0% 13.5%
Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund 18.7% 17.2% 19.7%
Bandhan Nifty Smallcap 250 Index Fund 20.5% 19.0% 21.5%
Bandhan Nifty 500 Index Fund 13.0% 12.5% 14.0%
Bandhan Nifty Bank Index Fund 15.0% 14.5% 16.0%
Bandhan Nifty IT Index Fund 17.2% 16.7% 18.2%
Bandhan Nifty Pharma Index Fund 13.8% 13.3% 14.8%
Bandhan Nifty FMCG Index Fund 11.5% 11.0% 12.5%

Bandhan Bank Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने के फायदे

  1. बंधन बैंक का कहना है कि इनके फंड मैनेजर किसी भी इन्वेस्टमेंट के निर्णय को लेने से पहले मार्केट की बहुत ही ज्यादा गहराई से एनालिसिस करते हैं उसके बाद ही सोचते हैं की आखिर क्या-क्या सिक्योरिटी खरीदी जाए ताकि इस इन्वेस्टमेंट की वैल्यू भविष्य में बढ़े.
  2. बाकी म्युचुअल फंड्स की तरह बंधन बैंक म्युचुअल फंड भी अपने इन्वेस्टर की इन्वेस्टमेंट से कई अलग-अलग प्रकार की सिक्योरिटीज खरीदता है, चाहे वह असेट्स हो या स्टॉक आदि. ऐसा करने से इन्वेस्टमेंट पर से रिस्क काफी कम हो जाता है.
  3. Bandhan Bank Mutual Fund इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के मामले में काफी फ्लैक्सिबल है यानी कि इसके अंदर आप अलग-अलग प्रकार से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जैसे की Systematic Investment Plans (SIPs) के माध्यम से या फिर lump-sum investments के माध्यम से.
  4. कई सारे म्युचुअल फंड ऐसे भी होते हैं जो काफी ज्यादा तरल होते हैं यानी कि वह चाहते हैं कि आप अपनी इन्वेस्टमेंट जल्द से जल्द निकल लें लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है.

Also Read : Ashoka Buildcon Share Price Target 


कैसे करें इन्वेस्ट (How To Invest in Bandhan Bank Mutual Fund)

अगले चार स्टेप्स के अंदर आप जानेंगे कि आखिर आप बंधन बैंक म्युचुअल फंड में अपनी इन्वेस्टमेंट किस प्रकार से कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको बंधन बैंक में अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट खुलवाना होगा. इसके लिए आप इसकी ब्रांच में भी जा सकते हैं या फिर इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं 
  2. उसके बाद आपको अपने अच्छे से KYC करवाना होगा और इस प्रक्रिया में जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाए वह आपको देना होंगे जैसे की आधार कार्ड या पासपोर्ट, एक फोटोग्राफ आदि. अपने सभी डॉक्यूमेंट पहले से ही तैयार करके रखें ताकि काम में कोई भी देरी न हो.
  3. बंधन बैंक आपको दो ऑप्शन देता है ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने का और अपना इन्वेस्टमेंट करने का. ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के लिए आपको वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से इन्वेस्ट करना होगा, और ऑफलाइन के लिए आपको इसकी नजदीकी ब्रांच में जाकर अपनी इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  4. अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे कि आप किस माध्यम से इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं यानी कि SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से या फिर Lump Sum Investment के माध्यम से. इन प्रक्रियाओं के माध्यम से आप एक बार अमाउंट इन्वेस्ट कर देते हैं, उसके बाद वह अपने आप समय-समय पर इन्वेस्ट होती रहती है.

क्या है इसके रिस्क (Risk)

अब क्योंकि Bandhan Bank Mutual Fund कई अलग-अलग तरह से पैसों को इनवेस्ट करता है तो जितने भी प्रकार के रिस्क एक म्युचुअल फंड के अंदर देखने को मिलते हैं वह ऐसा करने से काफी ज्यादा काम हो जाते हैं. इसी के साथ इनके फंड मैनेजर लगातार मार्केट की कंडीशन को देखते हुए इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को एडजस्ट करते रहते हैं. और अगर आप इन रिस्क को और ज्यादा काम करना चाहे तो ऊपर बताए गए ऐसे फंड में इन्वेस्टमेंट करें जिसमें रिक्स काम और रिटर्न ज्यादा मिल सके.


क्या है इसके रिटर्न (Return)

जितने भी लोगों ने अभी तक बंधन बैंक म्युचुअल फंड के अंदर इन्वेस्टमेंट की है उनमें से ज्यादातर लोगों ने एक ही सुझाव दिया है कि अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. और इन लोगों ने बाकी म्युचुअल फंड्स की तुलना में इसके रिटर्न को थोड़ा बेहतर बताया है.


निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने जाना Bandhan Bank Mutual Fund के बारे में जिसमें सबसे पहले हमने समझा कि यह होता क्या है और फिर इसके पांच अलग-अलग प्रकारों पर नजर डाली. फिर हमने जाना कि अगर कोई इन्वेस्टर बंधन बैंक म्युचुअल फंड के अंदर इनवेस्ट करता है तो उससे उसे क्या-क्या लाभ हो सकते हैं, उसके बाद फिर हमने सीखा कि किस तरह से आप इस फंड के अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और आखिर में हमने इसके रिस्क और रिटर्न के बारे में समझा.

अब इसके अलावा अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में बाकी हो तो नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं. और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें, धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top