व्हाइटओक म्यूचुअल फंड क्या होता है, व्हाइटओक म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें, WhiteOak Mutual Fund NAV, WhiteOak Midcap Fund, WhiteOak small Cap Fund, WhiteOak Mutual Fund Review, WhiteOak Mutual Fund Kya Hai in Hindi
आपने म्यूचुअल फंड की मार्केट के अंदर इतने भिन्न-भिन्न प्रकारों के म्यूचुअल फंड में कई अलग-अलग नाम सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी WhiteOak Mutual Fund का नाम सुना है? पिछले कुछ सालों के अंदर मार्केट में इस म्युचुअल फंड का नाम कई लोगों के डिमांड में आया है और बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। जहां कुछ कम्पनियां अभी भी सिर्फ लोगों का पैसा खाने में लगी हुई हैं, वहां व्हाइटओक म्यूचुअल फंड बहुत ही कम समय के अंदर प्रचलित हो गया है.
WhiteOak Mutual Fund
व्हाइटओक म्यूचुअल फंड वह होता है जिसमें आप अपनी मन चाही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और यह आपको समय के साथ कम रिस्क के साथ अच्छे रिटर्न देने में सहायक होता है। यह भारत की जानी-मानी WhiteOak Capital Group का ही हिस्सा है जिसे शुरू किया गया था साल 2017 के अंदर Prashant Khemka के द्वारा। इसके पहले यह Goldman Sachs Asset Management’s India Equity और Global Emerging Markets Equity strategies के Chief Investment Officer (CIO) के तौर पर भी काम कर चुके हैं जिसके नक्शे कदम पर ही उन्होंने व्हाइटओक कैपिटल की शुरुआत की।
यह कम्पनी शुरुआती दौर में एक Portfolio Management Service (PMS) provider के रूप में शुरू की गई थी, जिसके बाद यह धीरे-धीरे बड़ी होती चली गई और साल 2022 के अंदर इसे अपना खुद का म्युचुअल फंड बिजनेस चालू करने के लिए Securities and Exchange Board of India (SEBI) से अनुमति भी मिल चुकी है।
कितने अलग-अलग प्रकार के होते हैं
मुख्य तौर पर 6 प्रकार के फंड इसके अंदर देखे जाते हैं-
WhiteOak Capital Equity Funds
यह फंड उन निवेशकों के लिए डिजाइन किये गए हैं जो लाँग-टर्म-इंवेस्टमेंट पर फोकस करते हैं। इसलिए यह उच्च स्तर की कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किये जाते हैं जिनमें ग्रोथ की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
WhiteOak Capital Debt Funds
जो निवेशक रेगुलर इनकम के साथ-साथ उसमें स्थिरता भी चाहते हैं, तो यह फंड उन्हीं लोगों के लिए बनाये गए हैं। क्योंकि व्हाइटओक इन फंड को एक फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के अंदर निवेश करता है जैसे कि गवर्नमेंट बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट आदि।
WhiteOak Capital Hybrid Funds
व्हाइटओक हाइब्रिड फंड उन निवेशकों के लिए सही होते हैं जो एक बैलेंसड ग्रोथ के साथ इनकम बनाना चाहते हैं। इसलिए यह फंड अच्छे रिटर्न के साथ-साथ उसमें होने वाले रिस्क को भी बैलेंस करके चलते हैं।
WhiteOak Capital International Funds
इन फंड को व्हाइटओक कैपिटल उन कंपनियों के अंदर निवेश करता है जो भारत के बाहर बनी हुई है जिसकी वजह से इसका डायवर्सिफिकेशन और ज्यादा बड़ा हो जाता है। भारतीय कंपनियों में निवेश करने से पहले यह उनके बारे में कई अलग-अलग जानकारियां ग्रहण करता है जैसे कि वहां के economic trends, currency risks और geopolitical factors ।
WhiteOak Capital Thematic and Sectoral Funds
यह फंड फोकस करते हैं कुछ ऐसी इंवेस्टमेंट थीम या सेक्टर पर जो लंबे समय में अच्छी ग्रोथ करने की पूरी-पूरी क्षमता रखते हैं। यह उन निवेशकों की लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो हाई रिस्क टॉलरेंस के साथ लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं।
WhiteOak Capital Exchange Traded Funds (ETFs)
यह फंड उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो कम कॉस्ट के अंदर passive investment options की तलाश कर रहे हैं। इसके अंदर आप कम मैनेजमेंट फीस के साथ भी अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
कौनसी हैं इसकी टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स
चलिए अब इसकी उन स्कीम के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय के अंदर निवेशकों की नजरों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है।
WhiteOak Capital Flexi Cap Fund
Returns: पिछले तीन सालों के अंदर इसमें तकरीबन 15% का average annual return निवेशकों को प्रदान किया है।
NAV (Net Asset Value): समय के साथ इसका NAV लगातार बढ़ता नजर आया है जिसकी वजह से निवेशकों की इन्वेस्टमेंट काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुई।
Risk Profile: रिस्क इसके अंदर थोड़ा सा ज्यादा देखने को मिल सकता है।
WhiteOak Capital Mid Cap Fund
Returns: पिछले 5 वर्षों के रिकॉर्ड की बात करें तो इसने करीब-करीब 18% के आसपास का average annual return निवेशकों को प्रदान किया है।
Expense Ratio: करीब 1.2%, जो कि अभी तक कई लोगों को पसंद आया है।
Risk Profile: रिस्क इसके अंदर लार्ज-कैप फंड के मुकाबले में थोड़ा सा ज्यादा होता है लेकिन फिर भी यह अच्छा रिटर्न देने में सहायक होता है।
WhiteOak Capital Large & Midcap Fund
Returns: बीते तीन वर्षों के रिकॉर्ड में इस फंड ने निवेशकों को तकरीबन 14% का average annual return प्रदान किया है। यह फंड अपनी बैलेंसड अप्रोच के लिए जाना जाता है।
Minimum Investment: इसमें अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम ₹5000 तो आपको इसमें निवेश करना ही होगा और बाकी इससे ज्यादा भी आप कर सकते हैं।
Expense Ratio: तकरीबन 1.1% (समय के साथ बदल भी सकती है)
Also Read: Old Bridge Mutual Fund
क्या-क्या हैं इसके फीस और चार्ज
अब बात आई है WhiteOak Mutual Fund के फीस और चार्ज के बारे में तो इसमें हमें मुख्य तौर पर तीन चीजों को समझना होगा-
- Expense Ratio: जो WhiteOak Capital Multicap Fund का एक्सपेंस रेशों है वह तकरीबन 2.13% के आसपास होता है।
- Exit Load: अगर आप अलॉटमेंट की डेट के 1 महीने के अंदर अंदरअपनी इन्वेस्टमेंट निकलते हैंतो ऐसे में एग्जिट लोड के तौर पर निवेश की गई राशि का 1.00% आपको चार्ज लगेगा, लेकिन 1 महीने बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।
- Transaction Fees: ₹10,000 या उससे ऊपर की इन्वेस्टमेंट करने पर आपको ₹100 से लेकर ₹150 तक की ट्रांजैक्शन फीस देनी पड़ सकती है।
“ज्ञात रहे कि अगर कंपनी में कोई भी बदलाव आता है तो इनकी वैल्यू भी समय के साथ आगे-पीछे हो सकती है।”
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने समझा WhiteOak Mutual Fund के बारे में। जिसके अंदर सबसे पहले हमने जाना कि आखिर ये होता क्या है और कब और किस तरह से इसकी शुरुआत हुई थी। उसके बाद इसके 6 अलग-अलग प्रकार पर नज़र डाली, जो थे Equity Funds, Hybrid Funds, Debt Funds, International Funds, Thematic and Sectoral Funds और Exchange Traded Funds।
फिर हमने इसकी शीर्ष प्रदर्शन वाली योजनाओं को देखा और उनके डाटा को समझा। और आखिर में चलकर इसमें लगने वाले फीस और चार्ज पर नजर डाली। अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में रह गई हो तो नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
Home Page >> Click Here