BOI mutual fund

BOI Mutual Fund Returns History

Advanced SIP Calculator Button

BOI Mutual Fund in Hindi, Bank of India Mutual Fund Review (बैंक ऑफ़ इंडिया म्युचुअल फंड क्या होता है, कैसे निवेश करें, कितने प्रकार की स्कीम देता है)


अगर आप भी लंबे समय में financially free होने के लिए अलग अलग जगहों पर निवेश करने में interest रखते हैं और एक सही म्युचुअल फंड का चुनाव कर रहे हैं तो आज केवल दो मिनट निकालकर आपको यह लेख पूरा ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं भारत के बहुत ही प्रसिद्ध Bank Of India Mutual Fund के बार में, जिसका नाम काफी लंबे समय से एक trusted and authentic म्युचुअल फंड की category के अंदर आता है।

अगर आप इस फंड के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक आपको इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद आप यह चीज अच्छे से समझ पाएंगे कि इसके अंदर आपको अपना पैसा निवेश करना चाहिए या नहीं.

BOI mutual fund


BOI Mutual Fund

शुरुआत होती है साल 1906 से जब मुंबई के अंदर बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की जाती है। शुरुआती दौर में यह बैंक अपना म्युचुअल फंड बिजनेस नहीं किया करती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे इसने भी म्युचुअल फंड बिजनेस की मार्केट के अंदर अपना कदम रखा और 20वीं सदी के अंदर अपना बीओआई म्यूच्यूअल फंड को लांच कर दिया। BOI Mutual Funds आधिकारिक तौर पर Indian Trusts Act, 1882 के तहत बनाया गया था। 


कितने प्रकार की Schemes प्रदान करता है

BOI Mutual Fund आपको कई प्रकार के portfolios प्रदान करता है, जिन पर हम आप एक-एक करके नजर डालेंगे।

Bank of India Equity Funds

  • BOI Large Cap Fund
  • BOI Midcap Fund
  • BOI Tax Advantage Fund (ELSS)

Bank of India Debt Funds

  • BOI Liquid Fund
  • BOI Corporate Bond Fund
  • BOI Treasury Advantage Fund

Bank of India Hybrid Funds

  • BOI Balanced Advantage Fund
  • BOI Equity Debt Rebalancer Fund
  • BOI Multi-Asset Allocation Fund

Bank of India Sector-Specific Funds

  • BOI Banking and Financial Services Fund
  • BOI Infrastructure Fund

Also Read: PPFAS Mutual Fund


Top Performing BOI Mutual Funds

हमने इसके हर एक प्रकार को तो अच्छे से समझ लिया लेकिन अब इनमें से कुछ ऐसे फंड भी है जिन्होंने पिछले बीते वर्षों के अंदर बहुत ही तगड़ा परफॉर्म किया है जिसकी वजह से इनका नाम इसके Top Performing Schemes की कैटेगरी के अंदर आ गया है। 

Scheme Name 1-Year Return 3-Year Return 5-Year Return
Bank of India ELSS Tax Saver Fund 12.5% 15.8% 13.2%
Bank of India Manufacturing & Infrastructure Fund 10.3% 14.1% 12.7%
Bank of India Small Cap Fund 18.4% 20.2% 17.5%
Bank of India Flexi Cap Fund 11.7% 13.9% 12.4%
Bank of India Tax Advantage Fund 13.0% 16.0% 14.0%
Bank of India Large & Mid Cap Equity Fund 9.8% 12.5% 11.3%
Bank of India Bluechip Fund 8.5% 11.0% 10.0%
Bank of India Overnight Fund 4.00% 4.20% 4.50%
Bank of India Liquid Fund 4.50% 4.70% 4.90%
Bank of India Ultra Short Duration Fund 5.00% 5.20% 5.40%
Bank of India Short Term Income Fund 6.00% 6.20% 6.50%
Bank of India Credit Risk Fund 7.00% 7.50% 7.80%
Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt Fund 10.00% 12.00% 11.50%
Bank of India Conservative Hybrid Fund 8.00% 9.00% 8.50%
Bank of India Balanced Advantage Fund 9.50% 10.50% 10.00%
Bank of India Multi Asset Allocation Fund 7.50% 8.50% 8.00%
Bank of India Dynamic Asset Allocation Fund 9.00% 10.00% 9.50%

Also Read: LIC Mutual Fund


New Fund Offers (NFOs) क्या होते हैं

बैंक ऑफ़ इंडिया समय दर समय अपने New Fund Offers (NFOs) को मार्केट के अंदर लाती रहती है ताकी यह नए-नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट को लॉन्च कर पाए। इन NFOs की वजह से एक निवेशक इसकी fresh mutual fund schemes के अंदर निवेश कर पता है। 

जैसे कि हाल ही में Bank of India Multi Asset Allocation Fund (NFO), 24 फरवरी 2024 को लांच हो चुका है। यह एक open-ended scheme है जो equity, debt, and gold ETF के अंदर निवेश करती है। इसका डाटा इस प्रकार से है-

  • Equity, debt & money market: 45%-55%
  • Gold exposure through ETF: 10%-15%
  • Up to 10% in listed REITs and INVITs

आप कैसे कर सकते हैं इसमें निवेश

अगर आप भी इसके अंदर अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो दो तरह से कर सकते हैं एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। इन दोनों ही प्रक्रियाओं के बारे में आप आप जानेंगे। 

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले BOI Mutual Fund की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और इसमें अपना investment account रजिस्टर या लॉगिन करें। 
  • फिर मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट के साथ अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • उसके बाद अपने मन चाही scheme को select करें और इन्वेस्टमेंट करने के एक तरीके को फाइनल करें। 
  • और आखिर में transaction fees का पेमेंट करके आप अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट खुलवाएं।
  • उसके बाद अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • और आखिर में चलकर अपनी मन चाही इन्वेस्टमेंट स्कीम चुने और जिस भी तरह से आपने विश करना चाहते हैं वह उसे बंदे को बताएं। 
  • फिर लास्ट में चलकर अपना पेमेंट कर दें।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Bank Account Details
  • Photograph

Also Read: SIP vs Mutual Fund


क्या-क्या है इसके फीस और चार्ज

  1. Expense Ratio: 0.5% से लेकर 2.5% के बीच। 
  2. Exit Load: 1% से लेकर 2% के बीच। 
  3. Entry Load: 2009 से SEBI के द्वारा बंद कर दिया गया है। 
  4. Transaction Charges: ₹10,000 की इन्वेस्टमेंट से ऊपर ₹100 से ₹150 । 

इसमें आपने क्या जाना? 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हमने BOI Mutual Fund के बारे में जाना जिसमें हमने इसकी शुरुआत से लेकर इसके अलग-अलग प्रकार, फिर इसकी टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स और कौन-कौन से तरीके से आप इसके अंदर निवेश कर सकते हैं उन्हें समझा, और आखिर में इसके द्वारा लिए जाने वाले फीस और चार्ज के बारे में जाना। 

अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में बाकी हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, इससे हमारा भी हौसला बना रहता है। 

Home Page >> Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top