Helios Mutual Fund

Helios Mutual Fund Returns (सम्पूर्ण जानकारी)

Advanced SIP Calculator Button

Helios Mutual Fund, review in hindi, Helios MF, types, top performing schemes, invest kaise kare, risk and return, fees, charges, हेलिओस म्युचुअल फंड


Helios Mutual Fund

एक अच्छे और भरोसेमंद म्युचुअल फंड के अंदर हर कोई अपना पैसा निवेश करना चाहता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से एक फंड के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है हेलिओस म्युचुअल फंड. इसके अंदर हम सबसे पहले जानेंगे कि इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई. उसके बाद इसके सबसे फेमस फ्रेमवर्क मॉडल को समझेंगे. फिर हम देखेंगे कि इसकी वो कौन-कौनसी टॉप स्कीम्स हैं जिसके अंदर आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और उनने पिछले कुछ समय में कितना रिटर्न प्रदान किया है. और आखिर में इसके चार्जेस के बारे में भी आपको बताएंगे. तो कुल मिलाकर आपको इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है.


Helios Mutual Fund

हेलिओस म्युचुअल फंड की शुरुआत की गई थी साल 2005 के अंदर जो एक हाई क्वालिटी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट की तरह अपने निवेशकों की अलग-अलग जरूरतों को समय दर समय पूरा करता जा रहा था. इसकी जो निर्माता कंपनी है उसका नाम है हेलिओस कैपिटल जो कि फाइनेंशियल सेक्टर के अंदर आज की तारीख में बहुत ही भरोसेमंद नाम बना हुआ है. इस म्युचुअल फंड के पीछे तीन मुख्य चेहरे हैं.

1. Samir Arora

यह हेलिओस म्युचुअल फंड ग्रुप के Chief Investment Officer (CIO) के पद पर बैठे हुए हैं, साथ ही साथ इन्हें इन्वेस्टमेंट और रिसर्च की दुनिया में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है, इसलिए यह ही वह व्यक्ति है जो इस फंड की अलग-अलग स्ट्रेटजी और फिलॉसफी को आकार देते हैं.

2. Dave Williams

यह इस फंड के दूसरे को फाउंडर है जिन्होंने इसे ज्वाइन करने से पहले 1977 से 1999 तक न्यूयॉर्क के अंदर एलाइंस कैपिटल मैनेजमेंट के अध्यक्ष और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम किया हुआ है.

3. Karan Trehan

करन त्रेहन, साल 1990 से लेकर 2000 तक Alliance Capital International के प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुके हैं. और ऐसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के अंदर अच्छा खासा अनुभव होने की वजह से इस फंड की ग्रोथ में इनका बहुत बड़ा हाथ है.


Also Read: PPFAS Mutual Fund


Helios Mutual Fund Elimination Investing (EITM) Framework

अपने इन्वेस्टमेंट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए हेलिओस कैपिटल एलिमिनेशन इन्वेस्टिंग फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करती है, लेकिन यह होता क्या है? यह असल में बेस्ट कंपनियां ढूंढने की जगह पर खराब इन्वेस्टमेंट चॉइस को हटाने पर काम करता है, यानी कि-

1. अगर किसी कंपनी के फंडामेंटल्स कमजोर हुए तो वह कंपनी हटा दी जाती है. जैसे कि अगर वह कंपनी वित्तीय रूप से स्थिर नहीं है या फिर उसके पिछले कुछ रिकॉर्ड में उसकी मैनेजमेंट क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है या फिर उसका बिजनेस मॉडल इतना यूनिक नहीं है और लोग उसे नहीं जान पा रहे हैं.

2. Overvalued or Underperforming stocks को हटाने के लिए Price-to-Earnings (P/E) ratio, Price-to-Book (P/B) ratio, और Return on Equity (ROE) जैसे मैट्रिक्स की सहायता ली जाती है.

3. जो स्टॉक हाई रिस्क में शामिल है उन्हें भी इस फ्रेमवर्क के अनुसार खारिज कर दिया जाता है, क्योंकि वहां पर निवेशक का पैसा डूब सकता है.

4. और जो कंपनियां quantitative and qualitative assessments इन दोनों को ही पास कर लेती हैं, वह इसके पोर्टफोलियो में शामिल हो जाती हैं.


Also Read: Old Bridge Mutual Fund


Top Performing Helios Mutual Funds / Schemes

चलिए अब जानते हैं इसकी उन सभी स्कीम्स के बारे में जिन्होंने पिछले 1 साल, 3 साल और 5 साल में अच्छा खासा रिटर्न अपने निवेशक को प्रदान किया है. इससे आपको इस चीज का भी आईडिया हो जाएगा कि आपके लिए कौन सी स्कीम बेस्ट रहेगी.

Scheme Name 1-Year Return 3-Year Return 5-Year Return
Helios Flexicap Fund 12.3% 14.7% 13.5%
Helios Balanced Advantage Fund 10.8% 12.2% 11.0%
Helios Financial Services Fund 15.0% 17.5% 16.2%
Helios Overnight Fund 4.2% 4.5% 4.8%

नोट: ज्ञात रहे कि मार्केट के हिसाब से कंपनियों के रिटर्न्स अक्सर बदलते रहते हैं, तो शायद जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें तो डाटा के अंदर थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है.”


Helios Mutual Fund Fees and Charges

Expense Ratio

  • हेलिओस फ्लेक्सीकैप फंड: तकरीबन 0.62%
  • हेलिओस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड: तकरीबन 0.7%
  • हेलिओस फिनान्शियल सर्विसेज फंड: तकरीबन 0.8%
  • हेलिओस ओवरनाइट फंड: तकरीबन 0.10%

Entry Load

फिलहाल में इसका कोई भी एंट्री लोड चार्ज नहीं लगता है क्योंकि SEBI की रेगुलेशंस ने उसे बंद कर दिया है.

Exit Load

अगर एक साल में पैसा रिडीम कर लो तो –

  • हेलिओस फ्लेक्सीकैप फंड: 1%  लगता है.
  • हेलिओस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड: 1% लगता है.
  • हेलिओस फिनान्शियल सर्विसेज फंड: 1% लगता है.
  • हेलिओस ओवरनाइट फंड: फ़िलहाल में नहीं लगता.

Transaction Charges

फ़िलहाल में 10,000 से ऊपर निवेश करने पर इसके द्वारा कितना चार्ज लिए जाता है, इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है.

Other Charges

इसके अलावा इसमें थोड़ी बहुत अकाउंट मेंटेनेंस फीस, कस्टडियन फीस और रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट फीस लग सकती है, जो कि निश्चित नहीं है.


Also Read: BOI Mutual Fund


Helios Mutual Fund Me Invest Kaise Kare

  • सबसे पहले हेलियोस म्यूच्यूअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • अगर नए यूजर हैं तो रजिस्टर करें, वारना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • उसके बाद जैसे जैसे जानकारी मांगता जाए, उसे प्रदान करें.
  • और सबसे ज़रूरी चीज़, अपने डाक्यूमेंट्स के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें.
  • उसके बाद अपने अनुसार एक फंड चुने, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं.
  • फिर किस तरह आप निवेश करना चाहते हैं, उसे चुने (जैसे SIP आदि).
  • आखिर में कोई भी एक तरीके के माध्यम से पेमेंट करके अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हमने आपके साथ Helios Mutual Fund के बारे में जानकारी साझा की है, और जो भी चीजें समझने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती हैं, वह सभी चीज़ें हमने आपको समझाने का प्रयास किया है.

अगर इसके बाद इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में बाकी रह गयी हो तो नीचे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं. बाकी इसके अलावा हमने कई अलग अलग म्यूच्यूअल फंड के बारे में आर्टिकल बनाये हैं, जिसमें कुछ इससे बेहतर भी हैं. तो नीचे क्लिक करके देख लो.  

Home Page >> Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top