Anthem Biosciences IPO GMP: आईपीओ खुलते ही मार्केट में मचा बवाल, क्या आपको करना चाहिए इसमें निवेश

Anthem Biosciences IPO

Anthem Biosciences IPO: 14 जुलाई 2025 को Anthem Biosciences का आईपीओ पब्लिकली खुल चुका है और इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 16 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी के शेयर कीमत की बात करें तो हर एक शेयर की कीमत ₹540 से लेकर ₹570 रखी गई है. 26 शेयर्स का लॉट साइज होगा यानी कि एक लॉट में 26 शेयर होंगे. इसका मतलब यह है कि निवेश की शुरुआत होगी ₹14,820 से.

Anthem Biosciences IPO GMP

यह एक प्रकार का पूरा का पूरा OFS यानी कि Offer For Sale इश्यू है, इसका मतलब है कि इस आईपीओ में जितना भी पैसा कंपनी को निवेशकों के द्वारा मिलेगा वह पैसा कंपनी को नहीं बल्कि उसके मौजूदा शेयर होल्डर्स का होगा. इस ऑफर के जरिए लगभग ₹3,395 करोड़ जमा किए जाएंगे जिसमें से कंपनी ने पहले ही 60 एंकर इनवेस्टर्स से ₹1,016 करोड़ की रकम जुटा ली है.

अगर कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2025 में इस कंपनी ने कुल मिलाकर ₹1,930 करोड़ का रेवेन्यू और ₹451 करोड़ का मुनाफा कमाया है. वहीं पिछले साल यह मुनाफा ₹367 करोड़ था. कंपनी का P/E रेश्यो 70.9 है, जो इसकी अच्छी परफॉर्मेंस को दिखाता है.

आईपीओ में हिस्सेदारी

अब अगर हिस्सेदारी की बात करें तो इस आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% रिटेल इनवेस्टर्स का है. इसी के साथ कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी ₹8.25 करोड़ के शेयर्स पहले से ही रिजर्व करके रखे हैं जिन पर ₹50 का डिस्काउंट भी मिलेगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम में कंपनी का शेयर ₹100 पर ट्रेड कर रहा है और इस चीज से सीधा सिग्नल यह मिलता है कि लिस्टिंग के वक्त शेयर प्राइस लगभग 670 रुपए तक जा सकती है जो कि आईपीओ की कीमत से 18% ज्यादा है.

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग

इसी बीच काफी सारे ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ के लिए ‘Subscribe’ या ‘Subscribe for long term’ रेटिंग दी है, जैसे की SBI Securities, Anand Rathi, Canara Bank, Choice Broking, Swastika, Aditya Birla Money, Ventura और SMIFS, इन सभी ने इसे निवेश के लायक बताया है.

Anthem Biosciences की शुरुआत हुई थी बेंगलुरु में साल 2006 में. यह एक CRDMO कंपनी है जो दवाइयां की रिसर्च से लेकर डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तक का काम करती है. ये प्रोबायोटिक्स, एंजाइम्स, पेप्टाइड्स जैसी खास दवाइयां भी बनाती है.

Also Read: IFCI Share Price: शेयर में दिखी हलचल, एक्सपर्ट्स बोले हो सकती है तगड़ी कमाई

डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top