Ola Electric Share Price News: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं जिसके बाद उसके शेयर्स की कीमत में काफी अच्छी तेजी देखी गई. कंपनी के स्टॉक में लगभग 20% का उछाल देखने को मिला है लेकिन अब भी कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक इस शेयर को लेकर थोड़े सतर्क रहे.
ब्रोकरेज रेटिंग
अगर बात करें इसकी रेटिंग की तो Kotak Institutional Equities में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर्स पर SELL रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹30 निर्धारित किया है. कोटक का कहना है कि इस तिमाही में ओलाइलेक्ट्रिक के स्टॉक में कम लॉस देखा गया है क्योंकि इसकी सेल्स अच्छी रही है जो कि लगभग 7000 यूनिट्स के आसपास है.
वहीँ दूसरी ओर HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक्स पर HOLD रेटिंग मेन्टेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹49 तय किया है. इसका ओला के बारे में यह कहना है कि कंपनी ने अपना मार्जिन मैंने तो निकालना बेहतर किया है लेकिन इससे कंपनी को PLI scheme का फायदा नहीं मिल पाएगा जो कि लॉन्ग टर्म में होने वाले प्रॉफिट पर असर डाल सकता है.
अब तक कुल मिलाकर 8 विषय शब्दों में ऑल इलेक्ट्रिक को रेटिंग दी है जिसमें से 3 ने Buy, 2 ने Hold और 3 ने Sell रेटिंग दी है.
Ola Electric Q1 Results
अभी तक ओला इलेक्ट्रिक के तिमाही रिजल्ट में सुधार तो देखने को मिल रहा है लेकिन फिर भी इसका नेट लॉस पिछले साल के मुकाबले अभी ज्यादा है. मार्च तिमाही में इसका लॉस हुआ था 870 करोड रुपए का. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के मुकाबले आधा हो गया है लेकिन मार्च तुम्हारी के मुकाबले बेहतर हो चुका है.
इस पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो कंपनी का EBITDA margin 5% तक पहुंचाने का टारगेट निर्धारित किया गया है जो इस जून तिमाही से काफी अच्छा होने वाला है.
सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक था शेयर ₹46 पर बंद हुआ था जो कि इसके आईपीओ की प्राइस ₹76 से 47% कम है और ₹157 के ऑल-टाइम हाई से 75% नीचे है.
Read Also – Anthem Biosciences IPO GMP: आईपीओ खुलते ही मार्केट में मचा बवाल, क्या आपको करना चाहिए इसमें निवेश
डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.