HCL Tech Share Price को देखते हुए Motilal Oswal, Nuvama, JPMorgan और Jefferies ने दी यह रेटिंग

HCL Tech Share Price

HCL Tech Share Price: आज एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर प्राइस में लगभग 3% की गिरावट देखी गई है और फिलहाल में यह ₹1560 के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में 14 जुलाई को अपने अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं जिसमें मार्केट और एक्सपर्ट्स का मिक्सड रिएक्शन देखा गया है.

Motilal Oswal, Nuvama, JPMorgan और Jefferies की रेटिंग

ब्रोकरेज रेटिंग की बात करें तो सबसे पहले Motilal Oswal ने ऐसी स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए ₹2000 इसका टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि 2025 से लेकर 2027 तक यह HCL Tech की earnings में 7 से 8% तक की बढ़ोतरी होगी. अभी चूंकि अभी के वक्त कंपनी निवेश काफी ज्यादा कर रही है इसलिए FY26 के एस्टिमेट्स 3-4% कम किए गए हैं,  लेकिन की FY27 के एस्टिमेट्स बिल्कुल से रखे गए हैं.

वहीँ Nuvama और JPMorgan ने अपनी रेटिंग पहले के मुकाबले कम कर ली है. Nuvama में “Buy” से “Hold” रेटिंग सेट करते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹1700 से ₹1630 बताया है. दूसरी ओर JPMorgan ने “Neutral” दिया है और प्राइस टारगेट ₹1700 बताया है.

जबकि Jefferies ने रेटिंग को “Hold” से “Buy” सेट किया है और टारगेट ₹1890 का दिया है.  इसके अनुसार आज इस कंपनी में जो भी निवेश किया जाता है वह भविष्य में चलकर इसकी बड़ी ग्रोथ और बेहतर रिटर्न का कारण बनेगा.

अब होगी ज्यादा कमाई

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी में फिलहाल अब ज्यादा अर्निंग की उम्मीद है. तिमाही-दर-तिमाही इसका रेवेन्यू 2.7% तक बढ़ सकता है, इसी के साथ सर्विस बिजनेस में इसकी 2% तक ग्रोथ देखी जा सकती है.

प्रॉफिट ने का क्या है कारण

इस क्वार्टर में कंपनी का जो प्रॉफिट है वह ₹3,843 करोड़ रहा है जो पिछले साल के मुकाबले में 9.7% कम है,  क्योंकि पिछले साल का प्रॉफिट था ₹4,257 करोड़.  लेकिन कंपनी की जो इनकम है वह बढ़ाते हुए ₹30,349 करोड़ तक पहुंच चुकी है जो की एक पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है.

Read Also – JP Power Share Price: सस्ते शेयर में दिखी बड़ी चाल, ब्रोकिंग फर्म्स ने किया अलर्ट

डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top