छोड़ो TVS और Pulsar और देखो Yamaha FZ-X Hybrid सिर्फ इतनी कीमत में हो गयी लांच

Yamaha FZ-X Hybrid

Yamaha FZ-X Hybrid: यामाहा ने हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई बाइक FZ-X Hybrid को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1.50 लाख रुपये रखी गई है यामाहा का वादा है कि इसकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में अभी तक जितनी भी बाइक लॉन्च की गई है उनके मुकाबले माइलेज, पावर और कंफर्ट के मामले में FZ-X Hybrid काफी ज्यादा अपडेटेड वर्जन में है.

Yamaha FZ-X Hybrid का लुक

लुक के मामले में Yamaha FZ-X Hybrid का कोई जवाब नहीं है क्योंकि इसमें Matte Titan ग्रीन कलर और गोल्डन व्हील्स दिए गए हैं जो इसे दूसरी बाइक के मुकाबले में और भी स्टाइलिश बनाते हैं. इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर शुरू हो चुकी है और बहुत जल्दी इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है. 

Yamaha FZ-X Hybrid का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें इंजन वही लगा हुआ है जो दूसरी FZ बाइक्स के अंदर आता है यानी कि यह इंजन 149cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन जो 12.4hp की पावर और 13.3Nm टॉर्क देता है. साथ ही साथ इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स भी मिलते हैं जो इसे शहर जैसी जगहों पर चलने में काफी ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं.

Yamaha FZ-X Hybrid के एडवांस्ड फीचर्स

Yamaha FZ-X Hybrid को जो चीज खास बनाती है वह है इसके Smart Motor Generator (SMG) और Stop & Start System (SSS). जानकारी के लिए आपको बता दें कि SMG से बाइक साइलेंट स्टार्ट होती है और जरूरत पड़ने पर बैटरी से एक्स्ट्रा पावर भी देती है. वहीं दूसरी तरफ SSS ट्रैफिक सिग्नल जैसी जगहों पर बाइक को ऑटोमैटिक बंद कर देता है और हल्का क्लच दबाते ही स्टार्ट कर देता है.

अगर हम इसके कुछ और स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताएं तो इसके अंदर एक नया 4.2 इंच का कलर TFT डिस्पले दिया गया है जिसे आप स्मार्टफोन से Y-Connect ऐप के ज़रिए कनेक्ट कर सकते हैं, Google Maps वाला Turn-by-Turn Navigation, Traction Control और Single-channel ABS जैसी सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर मौजूद हैं.

Yamaha FZ-X Hybrid Price

अगर आप कम बजट के अंदर Yamaha FZ-X Hybrid को लेना चाहते हैं तो यामाहा का स्टैंडर्ड वर्जन आपके लिए अपनी एक्स शोरूम कीमत ₹1.29 लाख के साथ भी मिल रहा है और बाकी जैसा कि अभी हमने आपके ऊपर बताया कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1.50 लाख रुपये रखी गई है.

Read Also Ola Electric के शेयर्स खरीदने को लेकर क्या बोली Kotak Institutional Equities और HSBC जाने रेटिंग और टारगेट प्राइस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top