NHPC Share Price: 16 जुलाई 2025 को एनएचपीसी की शेयर प्राइस में हल्की सी बढ़ोतरी देखी गई जो की ₹88.49 पर ट्रेड करता नजर आया सुबह के वक्त जब यह शेयर खुला था तब इसकी कीमत 88.15 रुपए तक पहुंची थी जो आज के दिन का सबसे हाई लेवल रहा है वहीं दिन के दौरान यह शेयर 87.88 रुपए के साथ ट्रेड करता नजर आया जो की दिन का सबसे लो प्राइस रहा है.
इस साल के सबसे हाई लेवल से अगर हम तुलना करें तो NHPC का स्टॉक अभी भी उसके मुकाबले में 24.56% नीचे है आपको बता दें कि यह हाई लेवल 117.3 रुपए का रहा था जबकि पिछले 52 हफ्तों का सबसे लो लेवल था 71 रुपए इसका मतलब यह है कि वहां से लेकर अब तक इस शेयर ने 24.63% की बढ़त पाई है.
फाइनेंशियल हाइलाइट्स
अगर हम बात करें कंपनी के फाइनेंशियल की तो कंपनी का कल मार्केट कैप यानी की बाजार में कंपनी की कुल कीमत इस वक्त है 88,939 करोड़ रुपए वर्तमान समय में कंपनी का जो पे रेशों है वह 29.6 और कंपनी पर अभी तक कुल मिलाकर 39,557 करोड़ रुपय का कर्ज़ है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
पिछले दिन यानी की 15 जुलाई 2025 के मुकाबले में कंपनी का शेयर थोड़ा सा ऊपर रहा है क्योंकि 15 जुलाई को यह स्टॉक 88.01 रुपए पर बंद हुआ था और 16 जुलाई को 88.49 रुपए पर ट्रेड करता नजर आ रहा है. अगर आज के पूरे दिन की बात करें तो इस कंपनी का शेयर 87.88 रुपए से लेकर 88.95 रुपए तक के बीच में ट्रेड करता नजर आया.
ब्रोकरेज रेटिंग
जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के अनुसार यह शेयर अभी और ज्यादा बढ़ने वाला है और इसमें 32.022 प्रतिशत का फायदा भी हो सकता हैइसलिए इसने एनएचसी पर BUY रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 117 रुपये सेट किया है.
पिछले 1 साल में NHPC का शेयर 19.84% नीचे गया है लेकिन अगर पिछले 3 साल पर नजर डालें तो इसमें 182.25% की बढ़त हुई है और पिछले 5 साल में तो ये शेयर 449.01% ऊपर गया है इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक इसमें 11.89% का फायदा हुआ है.
Also Read – ₹250 से गिरकर ₹125 पर आया यह Multibagger Stock, क्या है असल वजह, जानिए अब उठेगा या और गिरेगा
डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.