हर दिन लगातार उठ रहा है Renewable Energy का यह स्टॉक, नहीं ले रहा रुकने का नाम

हर दिन लगातार उठ रहा है Renewable Energy का यह स्टॉक, नहीं ले रहा रुकने का नाम

Waaree Renewables Share Price: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का शेयर एक बार फिर से 5% से अधिक बढ़कर 1265.80 रुपए तक पहुंच गया है और यह इसका तीसरा दिन है जब स्टॉक ने लगातार अपनी जीत हासिल की है इसके पहले दो दिनों में यह 5% और 17.5% की बढ़त के साथ उठा और तीन दिन के अंदर इस स्टॉक में 29.7% की बढ़ोतरी हुई और कई महीनो बाद ₹1200 के लेवल को इसने फिर से छूआ है लेकिन अभी भी यह अपने 52 हफ्तों के हाई 2,074.95 रुपए से 39% नीचे है जो कि सितंबर 2024 में गया था.

आपको बता दें कि अप्रैल 2025 में यह स्टॉक 732.05 रुपए के लो लेवल पर भी गया था और इस महीने जुलाई में यह 23% बढ़ा है जो कि एक बहुत बड़ी रिकवरी है क्योंकि मई में यह 10% बड़ा था और जून में 5% गिरा था साल 2023 के अंदर वारी रिन्यूएबल 1,503 रूपए के आईपीओ प्राइस पर लिस्ट हुआ था लेकिन अब भी उससे नीचे ही ट्रेड कर रहा है.

क्यों बढ़ रहा लोगों का इंटरेस्ट

Waaree Renewable Technologies स्टॉक के अंदर लोगों का इंटरेस्ट दिन-ब-दिन काफी ज्यादा भर रहा है क्योंकि कंपनी ने बताया है कि 17 जुलाई को उनका बोर्ड जून तिमाही के रिजल्ट को लेकर मीटिंग करेगा. रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स के लिए मार्केट का इस वक्त मूड़ भी अच्छा है क्योंकि इस सेक्टर की ग्रोथ हर दिन बढ़ रही है.

Waaree Renewables स्टॉक की परफॉर्मेंस

Waaree Renewables ने अपने पिछले क्वार्टर (Q1FY26) में एक शानदार परफॉर्मेंस दिखाई थी इसमें उनका नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर 93.76 करोड रुपए हो गया जो पिछले साल 51.31 करोड रुपए था टोटल रेवेन्यू की बात करें तो वह भी 74% बढ़कर 476.57 करोड़ रुपए हो गया है इस ग्रोथ का बड़ा कारण था इनका EPC बिजनेस जिसमें इनकी इनकम हुई थी 469.72 करोड़ रुपए जो 76% ज्यादा थी लेकिन इसकी पावर सेल्स का रेवेन्यू बिल्कुल फ्लैट रहा.

क्या है एक्सपर्ट्स का कहना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोलर एनर्जी के लिए साल 2025 एक अच्छा रिकॉर्ड का साल रहा है जिसमें 23.8 GW की नई कैपेसिटी जोड़ी गई है और सोलर मैन्युफैक्चरिंग भी हर दिन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले सालों में यह सेक्टर और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है.

Also Read – यह Bank दे रही पहली बार Bonus Share साथ मिलेगा Dividend, जल्द करें निवेश, 1 साल में दिया 21% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top