Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 3 साल में स्टॉक ने दिया 1000% रिटर्न

Suzlon Energy: हाल ही में Motilal Oswal Multi-Cap Mutual Fund ने सुजलॉन एनर्जी में निवेश किया है जो कि एक बड़ी wind energy कंपनी है. कंपनी के हाल ही के डेटा के मुताबिक इस फंड के पास सुजलॉन के 14.08 करोड़ शेयर्स हैं जो कि इस कंपनी के 1.03% शेयर है.

सुजलॉन में Motilal Oswal Multi-Cap Mutual Fund की कितनी हो गई है हिस्सेदारी

इस तिमाही में म्युचुअल फंड की सुजलॉन में हिस्सेदारी 4.7% से बढ़कर 5.24% हो गई है यानी की बड़े इन्वेस्टर अब इस कंपनी के भविष्य को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं. हां, लेकिन प्रमोटर्स के द्वारा अपना कुछ हिस्सा ब्लॉक डील के जरिए बेच दिया गया है जो की 13.25% से घटकर 11.74% रह गया है. LIC, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी 1.02% ही रखी है.

रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या थोड़ी कम हुई, इसमें मार्च में 56.12 लाख लोग थे जो अब जून के अंत तक 55.4 लाख ही रह गए हैं लेकिन इसकी ओवरऑल रिटेल शेयर होल्डिंग 25.03% पर पहले जैसी ही बनी है 18 जुलाई शुक्रवार को सुजलॉन का शेयर 65.06 रुपए पर क्लोज हुआ था जो लगभग 2% डाउन था फिर भी कंपनी का मार्केट कैपिटल 88,441 करोड़ तक पहुंच गया है.

Suzlon Energy में कितना दिया है रिटर्न

पिछले 2 साल में इस स्टॉक ने 260% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 1,000% का, अगर पिछले 5 साल का देखें तो इस कंपनी ने 1,407.55% तक का रिटर्न दिया है जिसकी वजह से सोमवार को इस शेयर में तेजी आने की उम्मीद है.

जनवरी से मार्च 2025 में कंपनी का कुल प्रॉफिट 1,182 करोड़ रुपए था जो पिछले साल के मुकाबले 365% ज्यादा रहा है इस कंपनी का रेवेन्यू भी 73.2% से बढ़कर 3773.5 करोड़ हो गया कंपनी का EBITDA 677 करोड़ रुपए रहा और मार्जिन 17.9% तक पहुंच गया है यह सारा डाटा दिखता है की कंपनी अपने मजबूत चरण में है और निवेशकों का भरोसा भी सुजलॉन पर बना हुआ है.

Also Read: Axis Bank का शेयर हुआ धड़ाम, जानिए Motilal Oswal, Nuvama, JPMorgan, CLSA ने क्या रेटिंग दी

Leave a Comment

Join Whatsapp Group
close