Reliance Industries Share Price Latest News: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं जो की काफी हद तक पॉजिटिव रहे है कंपनी ने 20,300 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है जो कि पिछले साल की तुलना में 34% ज्यादा रहा है इस बेहतरीन मुनाफे में सबसे बड़ा योगदान जियो और इनके रिटेल बिजनेस का रहा.
Reliance Industries Share Price Q1 Results Update
JIO ने सालाना 23% की ग्रोथ दिखाई और इसके यूजर्स की संख्या अब 49.8 करोड़ हो गई है खास बात यह है कि इसमें 21 करोड़ तो 5G यूजर्स ही है और इसी तिमाही में 2 करोड नए 5G यूजर्स और जुड़े है इसने रिटेल सेक्टर में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया है इस तिमाही में इन्होंने 388 स्टोर खोले हैं जिससे अब इनके स्टोर्स की संख्या 19,592 हो गई है इनका ग्राहक बेस अब 35.8 करोड़ तक पहुंच गया है जिसमें सालाना 13.3% की ग्रोथ हुई है.
हालांकि, इनका ऑयल टू केमिकल (O2C) का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है क्योंकि कुछ प्लांट्स के बंद होने से इनके प्रोडक्शन पर असर पड़ा है खास बात यह है कि इन्होंने एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेच दी जिससे इन्हें 8900 करोड रुपए का फायदा हुआ कंपनी ने 2030 तक अपना EBITDA दोगुना करने का टारगेट रखा है और साल 2025 से 2027 के बीच 7% की रेवेन्यू ग्रोथ, 11.2% की EBITDA ग्रोथ और 10.4% की PAT ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है.
Reliance Industries Share Price Brokerage Rating
ब्रोकरेज फॉर्म Systematix Institutional Equities ने रिलायंस के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट 1,680 रुपए बताया है पिछले 1 महीने में इसमें 1.59% की तेजी रही है लेकिन 1 साल में करीब 4% का नुकसान हुआ है मतलब साफ है कि कंपनी की नींव मजबूत है जियो और इनके रिटेल बिजनेस की वजह से और लंबे समय में इसमें दमदार और शानदार ग्रोथ का पूरा मौका है.
Also Read: HDFC Bank Q1 Results के बाद अब निवेशकों को होने वाले हैं ये दो बड़े फायदे

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.