IRFC Q1 Results हुए जारी, शेयर ने मारी छलांग, जाने क्या इसमें निवेश करना एक सही निर्णय होगा

Indian Railway Finance Corporation IRFC Q1 Results में इस बार काफी दम दिखा. IRFC ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹1,746 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 11% ज्यादा है. इस बढ़त का कारण रहा कंपनी की मजबूत कमाई और बेहतर net interest margin (NIM).

तिमाही में कितना हुआ रेवेन्यू?

जून 2025 तिमाही में IRFC की कुल इनकम बढ़कर ₹6,918 करोड़ पहुंच गई, जबकि पिछले साल यही ₹6,766 करोड़ थी. खर्च थोड़ा घटकर ₹5,173 करोड़ रहा, जबकि पहले ₹5,189 करोड़ था. यानी कंपनी ने आय तो बढ़ाई ही, साथ ही खर्चों पर भी कंट्रोल रखा.

Net Interest Margin और Book Value का हाल

इस बार कंपनी का NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) बढ़कर 1.53% पर पहुंच गया है, जो पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा है. इससे साफ है कि कंपनी की कमाई का मार्जिन मजबूत हुआ है. IRFC की book value per share ₹41.65 तक पहुंच गई है, और कंपनी की net worth अब ₹54,423.96 करोड़ हो चुकी है जो कि कंपनी के इतिहास में सबसे ऊपर है.

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

IRFC के चेयरमैन और एमडी मनोज कुमार दुबे का कहना है कि इस तिमाही के नतीजे कंपनी की स्ट्रॉन्ग फाइनेंशियल प्लानिंग और भारतीय रेलवे की ज़रूरतों को पूरा करने में उसकी अहम भूमिका को दिखाते हैं. रेलवे सेक्टर में जो बड़े बदलाव हो रहे हैं, उनके बीच कंपनी पूरी तरह financial innovation और operational excellence पर फोकस कर रही है.

शेयर का हाल और निवेशकों के लिए संकेत

IRFC के शेयर मंगलवार को ₹130.70 पर बंद हुए, जो 2.73% की गिरावट को दिखाता है. साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 13.07% टूट चुका है और पिछले एक साल में इसमें लगभग 36.11% की गिरावट आई है. अभी कंपनी का market cap ₹1.71 लाख करोड़ है.

IRFC क्या काम करती है?

Indian Railway Finance Corporation (IRFC) रेल मंत्रालय की एक सरकारी NBFC (Non-Banking Financial Company) है. इसका काम रेलवे और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए सस्ती दरों पर फंड जुटाना होता है. कंपनी लीजिंग मॉडल, बॉन्ड और लोन के जरिए पैसा इकट्ठा करती है, जिससे रेलवे को इंजन, डिब्बे और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए मदद मिलती है.

Also Read:

Leave a Comment

Join Whatsapp Group
close