HDFC Bank: भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक यानी कि एचडीएफसी ने अपने जून तिमाही के रिजल्ट को जारी कर दिया है रिजल्ट आने के बाद एचडीएफसी बैंक की शेयर प्राइस में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि इस तिमाही रिजल्ट में बैंक का प्रॉफिट काफी अच्छा रहा है और उसके पीछे का मुख्य कारण है other income का बढ़ना.
Q1 Results Update
बैंक की मुख्य कमाई यानी कि नेट इंटरेस्ट इनकम रही है 31,438 करोड़ रुपए जो पिछले साल की सेम तिमाही के मुकाबले में 5.4 प्रतिशत ज्यादा है वहीँ नेट प्रॉफिट की बात करें तो रहा है 18,155 करोड़ रुपए इसका जो स्टीमेट दिया गया था वह 17,067 करोड़ रुपए था लेकिन असल में यह उससे काफी ऊपर रहा और HDFC Bank की ईयर-ऑन-ईयर प्रॉफिट ग्रोथ रही है 12.1 प्रतिशत.
एचडीएफसी बैंक की assets quality थोड़ी सी स्लिप हुई लेकिन ज्यादातर स्टेबल रही मार्च तिमाही में Gross NPA 1.33 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया है इसके अलावा Net NPA में भी थोड़ी सी ग्रोथ देखने को मिली है यानी कि यह पहले 0.43 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 0.47 प्रतिशत हो गया है.
लेकिन प्रोविजन यानी कि जो पैसा भविष्य में होने वाले रिस्क के लिए रखा जाता है वह 3,193 करोड़ रुपए था मार्च तिमाही में यह 14,441 करोड़ रुपए था लेकिन इस बार 9,000 करोड़ रुपए का फ्लोटिंग प्रोविजन अलग से बनाया गया है.
HDFC Bank Bonus Share + Dividend
अब आप सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है एचडीएफसी बैंक ने अपने शेरहोल्डर्स के लिए ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी अनाउंस किया है और इसका रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई रखा गया है इसके साथ ही बैंक ने पहली बार बोनस शेयर देने का भी अनाउंसमेंट किया है जो 1:1 के रेश्यो में दिया जाएगा यानी अगर आपके पास पहले से एक शेर है तो आपको अब एक और शेर फ्री में मिलेगा इसका रिकॉर्ड डेट अभी डिसाइड नहीं हुआ है.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.