Anthem Biosciences Share Price: बेंगलुरु की बायोटेक कंपनी Anthem Biosciences ने अपना आईपीओ 14 से 16 जुलाई 2025 के बीच लॉन्च किया था, जिसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए प्रति शेयर रखा गया था इसमें 26 शेयर का लॉट अप्लाई करना जरूरी था कंपनी ने स्कॉर्पियो से 3395 करोड रुपए का फंड जोड़ा जो की पूरा का पूरा ऑफर–फॉर–सेल था.
Anthem Biosciences IPO को कैसा रिस्पॉन्स मिला
इस आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला पूरा इश्यू 63.86 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIBs का कोटा 182.65 गुना, NIIs का 42.36 गुना, फॉर रिटेल इन्वेस्टर्स का 5.64 गुना बढ़ गया. इसके लिए कुल 37.94 लाख एप्लीकेशंस मिली जिससे यह देखा है कि इन्वेस्टर इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कितने उत्साहित थे.
Anthem Biosciences Share Price
आईपीओ के बाद सोमवार 21 जुलाई 2025 को यह शेयर लिस्ट हुआ BSE और NSE पर यह शेयर 723.10 और 723.05 रुपए पर लिस्ट हुआ जो की 570 रुपए के इश्यू प्राइस से 26.86% ज्यादा था लेकिन GREY MARKET PREMIUM के हिसाब से इसकी लिस्टिंग अनुमानित से कम रुपए पर हुई.
Anthem Biosciences के बारे में
इस कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी और यह एक एडवांस CRDMO (कांट्रैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) है यानी कि यह कंप्लीट ट्रक की खोज से लेकर उसको बनाने तक सारी सुविधाएं प्रदान करती है इसका फोकस इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ज्यादा है.
आईपीओ की लीड मैनेजर JM Financial, Citigroup, JP Morgan और Nomura थे. इसका रजिस्ट्रार KFin Technologies था तो आसान शब्दों में बात करें तो Anthem Biosciences की आईपीओ लिस्टिंग मजबूत रही, इसकी डिमांड भी हाई थी और लॉन्ग टर्म के लिए यह एक भरोसेमंद बायोटेक स्टॉक माना जा रहा है.
Also Read: Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 3 साल में स्टॉक ने दिया 1000% रिटर्न

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.