Axis Bank Share Price News: आज बाजार खुलते ही एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस में करीब 7% की भारी गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से इसके शेयर अपने लो लेवल 1,073.95 रुपए तक आ गए हैं ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक्सिस बैंक के जून तिमाही (Q1FY26) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं जो कि निवेशकों के अनुसार नहीं रहे इसलिए उन्हें पसंद नहीं आये चलिए सारी चीजों को डिटेल में समझते हैं.
Axis Bank Q1 Results Update
पिछले साल एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट जो 6,035 करोड़ रुपए था वह 4% कम होकर 5,806 करोड़ रुपए हो गया है वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII जो बैंक का मुख्य इनकम होता है वह 13,560 करोड़ रुपए के साथ बिल्कुल फ्लैट रहा यानी कि इसमें कोई भी ग्रोथ नहीं हुई है इसी वजह से निवेशक इससे काफी नाराज हो गए. इसके अलावा प्रोविजन जो बैंक रिस्की लोन के लिए रखता है वह करीब पहले के मुकाबले डबल हो गया है और यह एक बहुत बड़ा रीजन है इसके प्रॉफिट कम होने का.
Nuvama और JPMorgan ने क्या रेटिंग दी
अब यह जान लेते हैं कि कौन-कौन से ब्रोकरेज फर्म्स ने इस पर क्या-क्या रेटिंग दी है सबसे पहले Nuvama की बात करें तो स्टॉक को BUY से HOLD कर दिया है और टारगेट प्राइस पहले के मुकाबले में घटा दिया है यानी 1,400 रुपए से घटाकर 1,180 रुपए कर दिया है. इसके अलावा JPMorgan ने भी Overweight से Neutral किया है और टारगेट प्राइस को 1,315 रुपए से अब 1200 रुपए कर दिया है.
Motilal Oswal ने क्या रेटिंग दी
इसके साथ Motilal Oswal ने अपनी रेटिंग Neutral रखी है और एक्सिस बैंक के स्टॉक का टारगेट 1,250 रुपए रख दिया है और FY26/27 के अर्निंग एस्टीमेट को भी 8.6 परसेंट और 5.7 परसेंट घटाया है. Elara Capital ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग Buy से Accumulate कर दी है और 1,485 रुपए के टारगेट प्राइस से 1365 रुपए सेट किया है.
Bernstein और CLSA ने क्या रेटिंग दी
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ सिर्फ नेगेटिव है Bernstein और CLSA ब्रोकरेज फर्म ने इस बैंक के स्टॉक को Outperform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस सेट किया है 1,300 रुपए और 1,350 रुपए इसके अलावा Investec ने Buy रेटिंग देते हुए 1,350 रुपए का टारगेट दिया है उसका कहना है कि स्टॉक सस्ता भी है और लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न यह निवेशकों को दे सकता है.
कुल मिलाकर अभी 52 में से 42 विशेषज्ञों ने Buy और 10 ने Hold रेटिंग दी है लेकिन किसी ने भी Sell करने को नहीं बोला एक्सिस बैंक का स्टॉक अब भी अपने 52 हफ़्तों के लो ₹933.5 से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Also Read – Ixigo Share Price: यह स्टॉक कर देगा मालामाल, क्यों आया एक दिन में 14% का तगड़ा उछाल
डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.