Eternal Zomato Q1 Results: Eternal के शेयर्स में बहुत तेज उछाल आई जो कि लगभग 10% की जंप थी. यह तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी ने अपने FY26 के पहले तिमाही के शानदार रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए है.
कंपनी का रेवेन्यू 67% बढ़कर 7,563 करोड़ रुपए हो गया जिसमें की Blinkit ने सबसे ज्यादा धमाका किया जो की फूड डिलीवरी से भी ज्यादा रहा.
Eternal Zomato Q1 Results Update
Eternal ने इस तिमाही में 243 नए स्टोर शुरू किये हैं जिससे टोटल स्टोर 1544 हो गए. लेकिन इस वक्त यह कंपनी अपने एक्सपेंशन को थोड़ा धीमा करके प्रॉफिट पर ज्यादा फोकस कर रही है.
कंपनी का ‘Going-Out’ बिजनेस जिसमें Dine–out और इवेंट शामिल है अब Rs.8,000 करोड़ हो चुका है और 35% की सालाना ग्रोथ दिखा रहा है. कंपनी का मानना है अगले 5 साल में यह बिजनेस 3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमा सकता है.
Blinkit Growth Analysis Details
Blinkit की बात करें तो इसका ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी 140% से ज्यादा बढ़ा है. इसके हर महीने के कस्टमर में 122% की ग्रोथ आई है और एवरेज ऑर्डर वैल्यू भी ऊपर गई है.
Analysts Rating
मार्केट एक्सपर्ट्स भी Eternal पर Bullish दिख रहे हैं. Nomura ने Rs. 300, Nuvama ने Rs. 320, Motilal Oswal ने Rs. 310 का और Jefferies ने तो Rs. 400 तक का नया टारगेट दे दिया है. इनका कहना है कि कंपनी का प्रॉफिट मॉडल स्ट्रांग हो रहा है और Blinkit फ्यूचर ग्रोथ का इंजन बन चुका है.
मैनेजमेंट का कहना है कि अगली तिमाही में और सुधार देखने को मिलेगा. वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 15% NOV ग्रोथ का टारगेट सेट किया गया है. Zomato और Blinkit दोनों में कस्टमर की वापसी और इंगेजमेंट बढ़ रही है जो कि फ्यूचर के लिए एक मजबूत सिग्नल दिख रहा है.
Also Read: Anthem Biosciences Share Price लिस्ट होते ही टूट पड़े निवेशक, क्या स्टॉक में आ सकती है तेजी

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.