GNG Electronics IPO ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, Brokerage House ने क्या सलाह दी

GNG Electronics IPO ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, देखें Brokerage House ने क्या सलाह दी ?

GNG Electronics IPO

आज जैसे ही GNG Electronics का IPO खुला, लोगों में इसे खरीदने की होड़ लग गई है। खास बात यह है कि शेयर बाजार से पहले ही इसके दाम अनौपचारिक तौर पर तेजी से ऊपर जा रहे हैं। ग्रे मार्केट यानी ऐसा बाजार जो आधिकारिक नहीं होता, वहां GNG Electronics के शेयर ₹100 से ज्यादा महंगे दाम पर बिक रहे हैं।

इसका मतलब यह है कि जब ये शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, तो इसकी कीमत ₹237 के मुकाबले ₹340 के आसपास जा सकती है। यानी जो लोग अभी शेयर लेंगे, उन्हें लगभग 40% तक का फायदा हो सकता है। मगर यह भी याद रखना जरूरी है कि ग्रे मार्केट का भाव भरोसेमंद नहीं होता, ये कभी भी बदल सकता है।

अगर हम इस आईपीओ की पूरी जानकारी देखें तो कंपनी ₹400 करोड़ के नए शेयर बाजार में ला रही है और साथ ही पुराने मालिक यानी प्रमोटर्स अपने कुछ शेयर भी बेच रहे हैं। मिलाकर कंपनी ₹460 करोड़ से ज्यादा रकम जुटाने की कोशिश कर रही है। हर शेयर की कीमत ₹225 से ₹237 के बीच रखी गई है।

इस पब्लिक ऑफर में कुछ हिस्सा बड़े निवेशकों के लिए, कुछ अमीर लोगों के लिए और बाकी हिस्सा आम लोगों यानी रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। शेयर किसे मिलेंगे, इसका पता 28 जुलाई को चलेगा और शेयर बाजार में ये 30 जुलाई को आ सकते हैं। NSE और BSE दोनों ही जगह इसकी लिस्टिंग होगी।

अब बात करते हैं कि एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं। कुछ ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि कंपनी का बिज़नेस बढ़ने वाला है, क्योंकि आजकल लोग सस्ते और अच्छे रिफर्बिश्ड लैपटॉप या कंप्यूटर लेना पसंद कर रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट्स को लगता है कि कंपनी का प्राइस थोड़ा ज्यादा है, लेकिन फिर भी लंबी अवधि में इसमें मुनाफा हो सकता है।

एक फर्म ने बताया कि कंपनी का प्रॉफिट देखकर इसका शेयर थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन जिस तरह की डिमांड बढ़ रही है, उससे फायदा मिलने की उम्मीद है क्योंकि इससे खर्च कम होता है और मुनाफा ज्यादा।

इस कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी। तब से अब तक इसने भारत के साथ-साथ अमेरिका और दुबई जैसे देशों में भी काम फैलाया है। कंपनी का कहना है कि वो सिर्फ बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसके बाद ग्राहक की मदद के लिए सर्विस भी देती है। इस वजह से ग्राहक उस पर भरोसा करते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी पार्टनरशिप की हुई है, जिससे उसे और फायदा मिल रहा है।

कुल मिलाकर, GNG Electronics का IPO उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है जो थोड़ा रिस्क लेकर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं। लेकिन हर निवेश के साथ जोखिम भी होता है, इसलिए पैसे लगाने से पहले खुद थोड़ा रिसर्च करना या किसी जानकार से सलाह लेना बहुत जरूरी होता है।

Also Read: Zomato के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा: क्या यह ₹400 तक जाएगा?

Leave a Comment

Join Whatsapp Group
close