यह Bank दे रही पहली बार Bonus Share साथ मिलेगा Dividend, जल्द करें निवेश, 1 साल में दिया 21% का रिटर्न

यह Bank दे रही पहली बार Bonus Share साथ मिलेगा Dividend, जल्द करें निवेश, 1 साल में दिया 21% का रिटर्न

HDFC Bank Share Price: आज एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस में काफी अच्छी तेजी देखी गई है इसका शेयर प्राइस 1.4% बढ़कर ₹2,022.70 तक पहुंच गया इसके पीछे का असल कारण बताएं तो एचडीएफसी बैंक ने बोला है कि 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में यह बोनस शेयर देने पर विचार करेगा और यह बोनस शेयर HDFC Bank के इतिहास में पहली बार दिया जाएगा क्योंकि इससे पहले कभी इसने अपने निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिया है.

इसी के साथ आपको बता दें कि इस बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर के साथ-साथ स्पेशल डिविडेंड देने पर भी बात की जाएगी और साथ ही जून तिमाही (Q1 FY26) के रिजल्ट्स की भी घोषणा होगी यह खबर आते ही स्टॉक मार्केट में बैंक के शेयर्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इसलिए इसका प्राइस 52 हफ्ते के हाई ₹2,027.10 के करीब पहुंच चुका है.

जानकारी के लिए आपको बता दे की HDFC Bank पहले कुल मिलाकर दो बार स्टॉक स्प्लिट कर चुका है एक बार इसने 2011 में किया था और दूसरी बार 2019 में लेकिन पहली बार अब यह अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है.

HDFC Bank ने यह बताया है कि जून तिमाही में उसकी डिपॉजिट पिछले साल की तुलना में 16.2% ज्यादा है और एडवांस की बात करें तो उसमें 6.7% की ग्रोथ देखी गई है यह नंबर दर्शाते हैं कि बैंक इस वक्त काफी ज्यादा अच्छी स्थिति में है इसलिए लोग इस पर बहुत ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.

अगर आपको पिछले 6 महीना का रिकॉर्ड बताएं तो HDFC Bank के शेयर्स में 21% की ग्रोथ हुई है और पिछले 1 साल में यह शेयर 25% ऊपर गया है. पहले भले ही बैंक ने बोनस शेयर नहीं दिया लेकिन वह लगातार डिविडेंड देता आ रहा है जैसे की 2025 में ₹22, 2024 में ₹19.50, 2023 में ₹19 और 2022 में ₹15.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

Also Read – HCL Tech Share Price को देखते हुए Motilal Oswal, Nuvama, JPMorgan और Jefferies ने दी यह रेटिंग

डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top