HDFC Bank vs ICICI Bank: इस वक्त शेयर बाजार में HDFC Bank और ICICI Bank के शेयरों पर सबकी नजर बानी हुई है, क्योंकि इन दोनों प्राइवेट बैंकों ने जून 2025 तिमाही के शानदार नतीजे पेश कर दिए है।
HDFC Bank का प्रदर्शन
एचडीएफसी बैंक का कुल मुनाफा सालाना 12.24% से बढ़कर 1,815 करोड रुपए पहुंच गया है। बैंक की NII 31,438 करोड रुपए रही, जो की सालाना 5.4% की ग्रोथ है। हालांकि NIM थोड़ा घटी और यह 3.35% ही रह गई।
एक खास बात यह है कि एचडीएफसी बैंक में ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है। साथ ही बैंक ने अपने इतिहास का पहला 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान भी किया है, यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा।
ICICI Bank का प्रदर्शन
आइसीआइसीआइ बैंक ने 12768 करोड रुपए का मुनाफा कमाया जो की सालाना 15% की बढ़त है और विशेषज्ञों के अनुमान से बेहतर है। बैंक की NII 21,634 करोड रुपए रही जिसमें 8.4% की ग्रोथ दर्ज की गई।
इस्तेमाल में बैंक का प्रॉफिट 13.6% बड़ा और इनकी कुल इनकम 51,451 करोड़ हो गई है।
HDFC Bank vs ICICI Bank कौनसे शेयर में निवेश है बेहतर?
पिछले 6 महीनो में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 19% और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 15% की ग्रोथ आई है। वेल्थ रिसर्च का मानना है कि दोनों बैंक के नतीजे मजबूत है और निवेशक 50-50 करके दोनों में निवेश कर सकते हैं। वही
तकनीकी नजरिए से सुगंध सचदेवा का कहना है कि आइसीआइसीआइ बैंक का चार्ट ज्यादा मजबूत लग रहा है अगर यह ₹1400 से ऊपर टिकता है तो 1650 रुपए तक जा सकता है।
नतीजा साफ है कि दोनों बैंक मजबूत है लेकिन शॉर्ट टर्म में ICICI Bank में थोड़ा ज्यादा जोश नजर आ रहा है।
Also Read: Reliance Industries Share Price: Q1 Results के बाद ब्रोकरेज फर्म ने RIL को दी ये रेटिंग

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.