Indiqube Spaces IPO GMP Review: आईपीओ लॉन्च होते ही क्या बोले एक्सपर्ट, पैसा लगाना चाहिए या नहीं जानिए
Indiqube Spaces IPO GMP Review
IndiQube Spaces IPO आज यानी 23 जुलाई से खुल गया है और इसमें लोग 25 जुलाई तक पैसे लगाकर शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी अपने इस IPO के ज़रिए ₹700 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके शेयर की कीमत ₹225 से ₹237 के बीच तय की गई है।
जो लोग इसमें पैसा लगाना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 63 शेयर यानी ₹14,175 का निवेश करना होगा। वहीं Grey Market Premium यानी IndiQube Spaces IPO GMP इस समय ₹23 चल रहा है, जो यह दिखाता है कि लिस्टिंग पर थोड़ा मुनाफा मिल सकता है।
अब बात करें कि यह कंपनी करती क्या है IndiQube भारत के 15 शहरों में 115 ऑफिस सेंटर्स चलाती है, जहां छोटे-बड़े बिज़नेस काम करते हैं। मार्च 2025 तक इनके पास 8.4 मिलियन स्क्वायर फीट का ऑफिस एरिया था, जिसमें करीब 1,86,719 लोग काम कर सकते हैं। इस कंपनी के ग्राहक भी बहुत जाने-माने हैं जैसे Myntra, Zerodha, NoBroker और upGrad जैसे बड़े नाम। कंपनी की कुल कमाई साल 2025 में ₹1,103 करोड़ रही, जो पिछले दो सालों में 35% की दर से बढ़ी है।
एक्सपर्ट्स की राय
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह IPO थोड़ी ज्यादा वैल्यू पर लाया गया है, लेकिन Anand Rathi और Arihant Capital ने इसे Subscribe for long term या Subscribe for listing gain की सलाह दी है। कुछ जैसे SBI Securities ने कहा कि फिलहाल इसे अवॉइड करें क्योंकि कंपनी की free cash flow निगेटिव है।
कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नए ऑफिस खोलने, पुराने कर्ज चुकाने और दूसरे कॉर्पोरेट कामों में करेगी। लिस्टिंग 30 जुलाई को BSE और NSE पर होगी। साथ ही WestBridge Capital जैसे बड़े निवेशकों ने भी इस कंपनी में पहले से पैसे लगाए हुए हैं।
Also Read: IRFC Q1 Results हुए जारी, शेयर ने मारी छलांग, जाने क्या इसमें निवेश करना एक सही निर्णय होगा

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.