Ixigo Share Price: Le Travenues Technology यानी कि Ixigo Travel के शेयर की कीमत में एक ही दिन में 14% का उछाल देखने को मिला है जो अब ₹200 तक पहुंच गया है यह उछाल 17 जुलाई 2025 को दिखा है जब कंपनी ने अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी किए जो मार्केट के एस्टीमेट से काफी ज्यादा बेहतर थे चलिए आपको इसकी पूरी न्यूज़ डिटेल में बताते हैं.
कितनी हुई बुकिंग ग्रोथ
इस बार Ixigo की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस काफी तगड़ी रही है क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इसकी इनकम में 73% की बढ़ोतरी हुई है जो अब 314.1 करोड़ रुपए हो चुकी है वहीं Gross Transaction Value (GTV) यानी टोटल बुकिंग का वैल्यू 55% से बढ़कर 4,644 करोड़ रुपए तक जा चुका है यह ग्रोथ इसलिए देखने मिली है क्योंकि फ्लाइट और बसों की बुकिंग 81% बढ़ी हैं जबकि ट्रेन की बुकिंग 30% ज्यादा हुई.
मुख्य रोले किसका है
आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ा रोल प्ले किया है Gen Z यानी 18 से 30 साल के लोग और अकेली ट्रैवल करने वाली महिलाओं ने क्योंकि Gen Z की ट्रेन टिकट बुकिंग 45% और बस बुकिंग 56% बढ़ी है जबकि अकेली ट्रैवल करने वाली औरतें की ट्रेन की बुकिंग पहले का मुकाबले में 123% ऊपर गई है.
कंपनी का प्रॉफिट
कंपनी का EBITDA 69% बढ़कर 32.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है इसी के साथ Adjusted EBITDA भी 54% बढ़कर 31.4 करोड़ रुपए हो गया है इसके अलावा नेट प्रॉफिट की बात करें तो वह 19 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल के मुकाबले में 27% ज्यादा है.
Ixigo Share Price
मार्च 2025 में कंपनी के शेयर्स 170 रुपए के लो लेवल से 71% ऊपर गए हैं और जून 2024 में के आईपीओ प्राइस 93 रुपए के मुकाबले में 114% बढ़ी है अगर हम कंपनी के फ्लाइट बिजनेस की इनकम की बात करें तो 148% बढ़कर 103.01 करोड़ रुपए हो गई है और बस बिजनेस की इनकम 93.4% बढ़कर 76.6 करोड़ रुपए हो गई है इसी के साथ ट्रेन बिजनेस भी 29.4% बढ़कर 129.9 करोड़ रुपए तक गई है.
Also Read – NHPC Share Price: स्टॉक देगा Multibagger Return, अब तक दे चुका है 449% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: DateUpdateGo के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य उद्देश्य से दी गई है. इसका मकसद किसी को भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस देना नहीं है. इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसीजन बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.