यह Multibagger Stock एक दिन में 33% गिरकर रह गया 101.93₹, जाने क्या है असल वजह, आपको फायदा होगा या नुकसान

यह Multibagger Stock एक दिन में 33% गिरकर रह गया 101.93₹, जाने क्या है असल वजह, आपको फायदा होगा या नुकसान

जाने माने मल्टीबैगर स्टॉक में अचानक से 1 दिन के अंदर 33 परसेंट की गिरावट देखने को मिलेगा और गिरकर यह शेयर 103.35 रुपए तक आ गया है हम बात कर रहे हैं संवर्धन मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड के बारे में बता दें कि यह घटना कंपनी के परफॉर्मेंस की वजह से नहीं हुई है बल्कि इसका रिजन तो कुछ और ही है चलिए आपको सब कुछ आसान भाषा में डिटेल में बताता हैं.

क्या है असल कारण

संवर्धन मदरसन ने अपने शेरहोल्डर्स के लिए 1:2 रेश्यो के बोनस शेयर देने का प्लान बनाया है यानी कि अगर आपके पास दो शेयर्स थे तो अब आपको एक शेर एक्स्ट्रा मिलेगा इसी वजह से संवर्धन मदरसन के शेयर में एक दिन में इतनी गिरावट आई है क्योंकि जब बोन शेयर दिए जाते हैं तो शेयर प्राइस एडजस्ट हो जाती है लेकिन आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बिल्कुल सेम रहती है यानी कि अगर आपके पास पहले 100 शेयर्स थे तो अब आपके पास 150 शेयर हो जाएंगे लेकिन फर्क सिर्फ इतना हुआ कि इनकी प्राइस अभी कम हो जाएगी.

किन लोगों को मिलेगा

यह बोनस शेयर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 18 जुलाई तक कंपनी के रिकार्ड्स में मौजूद है बोनस शेयर 21 जुलाई को अलॉट होंगे और 22 जुलाई से ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल हो जाएंगे और जानकारी के लिए आपको बता दे की संवर्धन मदरसन इससे पहले भी 11 बार बोनस शेयर दे चुकी है.

कंपनी के फाइनेंशियल हाइलाइट्स

अगर हम संवर्धन मदरसन के फाइनेंशियल्स की बात करें तो Q4FY25 में इसकी इनकम 8% बढ़कर 29,317 करोड रुपए हो गई है जो पिछले साल 27,058 करोड रुपए थी लेकिन उसका नेट प्रॉफिट जो पहले 1,444 करोड रुपए था वह 23 परसेंट से घटकर 1,115 करोड रुपए रहा है लेकिन फिर भी इस कंपनी का फ्यूचर काफी ज्यादा ब्राइट है क्योंकि यह ऑटो और नॉन ऑटो दोनों सैक्टर में काम करती है यानी कि इलेक्ट्रिक व्हीकल EVs और सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेंट्स.

साल 2025 के अंदर यह कंपनी 6000 करोड रुपए निवेश करने वाली है जिसमें से आधा नए प्रोजेक्ट के लिए होगा और आधा जो रेगुलर काम हो रहा है उसके लिए इसमें से 70% इन्वेस्टमेंट उन बिजनेस में जाएगा जो नॉन-ऑटो है इसके पास 88.01 बिलियन डॉलर का बुक बिजनेस है जिसमें से 24 परसेंट EV से है और 2.7 बिलियन डॉलर नॉन-ऑटो से है.

Also Read – Ixigo Share Price: यह स्टॉक कर देगा मालामाल, क्यों आया एक दिन में 14% का तगड़ा उछाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group
Scroll to Top