Yamaha FZ-X Hybrid: यामाहा ने हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई बाइक FZ-X Hybrid को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1.50 लाख रुपये रखी गई है यामाहा का वादा है कि इसकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में अभी तक जितनी भी बाइक लॉन्च की गई है उनके मुकाबले माइलेज, पावर और कंफर्ट के मामले में FZ-X Hybrid काफी ज्यादा अपडेटेड वर्जन में है.
Yamaha FZ-X Hybrid का लुक
लुक के मामले में Yamaha FZ-X Hybrid का कोई जवाब नहीं है क्योंकि इसमें Matte Titan ग्रीन कलर और गोल्डन व्हील्स दिए गए हैं जो इसे दूसरी बाइक के मुकाबले में और भी स्टाइलिश बनाते हैं. इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर शुरू हो चुकी है और बहुत जल्दी इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है.
Yamaha FZ-X Hybrid का इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें इंजन वही लगा हुआ है जो दूसरी FZ बाइक्स के अंदर आता है यानी कि यह इंजन 149cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन जो 12.4hp की पावर और 13.3Nm टॉर्क देता है. साथ ही साथ इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स भी मिलते हैं जो इसे शहर जैसी जगहों पर चलने में काफी ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं.
Yamaha FZ-X Hybrid के एडवांस्ड फीचर्स
Yamaha FZ-X Hybrid को जो चीज खास बनाती है वह है इसके Smart Motor Generator (SMG) और Stop & Start System (SSS). जानकारी के लिए आपको बता दें कि SMG से बाइक साइलेंट स्टार्ट होती है और जरूरत पड़ने पर बैटरी से एक्स्ट्रा पावर भी देती है. वहीं दूसरी तरफ SSS ट्रैफिक सिग्नल जैसी जगहों पर बाइक को ऑटोमैटिक बंद कर देता है और हल्का क्लच दबाते ही स्टार्ट कर देता है.
अगर हम इसके कुछ और स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताएं तो इसके अंदर एक नया 4.2 इंच का कलर TFT डिस्पले दिया गया है जिसे आप स्मार्टफोन से Y-Connect ऐप के ज़रिए कनेक्ट कर सकते हैं, Google Maps वाला Turn-by-Turn Navigation, Traction Control और Single-channel ABS जैसी सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर मौजूद हैं.
Yamaha FZ-X Hybrid Price
अगर आप कम बजट के अंदर Yamaha FZ-X Hybrid को लेना चाहते हैं तो यामाहा का स्टैंडर्ड वर्जन आपके लिए अपनी एक्स शोरूम कीमत ₹1.29 लाख के साथ भी मिल रहा है और बाकी जैसा कि अभी हमने आपके ऊपर बताया कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1.50 लाख रुपये रखी गई है.

ऋषि गुप्ता एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हैं जिन्हें इस फील्ड में 6 साल का ज़बरदस्त अनुभव है. यह मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में अपनी ऑडियंस को समझाने के लिए जाने जाते हैं.