LIC mutual fund

जाने LIC Mutual Fund के बारे में सब कुछ

Advanced SIP Calculator Button

आज हम LIC Mutual Fund के बारे में बात करने वाले हैं. वर्तमान समय में फाइनेंशियल सेक्टर के अंदर Life Insurance Corporation of India (LIC) लोगों की पसंदीदा और सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है. वैसे तो म्युचुअल फंड के मामले में कई सारी कंपनियां अपने-अपने म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने का मौका देती हैं, जिसमें अक्सर LIC MF लोगों की सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है.

इस आर्टिकल के अंदर हम जानेंगे कि क्या होता है LIC Mutual Fund, कितने प्रकार की स्कीम यह हमें प्रदान करता है, आखिर किस फिलॉसफी के साथ यह काम करता है और अगर आप इसमें अपनी इन्वेस्टमेंट करते हैं तो इससे आपको क्या-क्या फायदे देखने को मिलेंगे जैसी आदि चीजों के बारे में आज जानेंगे.

चाहे आप नए इन्वेस्टर हो या अनुभवी, इस आर्टिकल के माध्यम से आप बहुत कुछ सीखकर जाएंगे.

LIC mutual fund


LIC Mutual Fund क्या है

LIC MF की शुरुआत की गई थी साल 1989 के अंदर, और जब इसे बनाया जा रहा था तो LIC वालों का कहना था कि हम इस चीज पर ज्यादा ध्यान देंगे कि लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टर की इन्वेस्टमेंट ज्यादा रिस्क में ना जाए.

LIC MF वह म्युचुअल फंड है जिसमें एक इन्वेस्टर अपनी मन चाही इन्वेस्टमेंट अपने मन चाहे समय के लिए कर सकता है. यह लोगों की इतनी ज्यादा पसंद इसलिए भी हो जाता है क्योंकि भारत के अंदर एलआईसी का नाम काफी ऊंचाइयों में आता है और इसी वजह से लोगों का इस पर भरोसा काफी ज्यादा बना हुआ है.

LIC Mutual Fund मुख्य तौर पर तीन इन्वेस्टमेंट फिलॉसफी के साथ काम करता है risk management, consistent performance और investor-centric approach. यानी कि इन्वेस्टमेंट ज्यादा रिस्क में ना जाए इसका भी ध्यान रखा जाएगा, साथ ही इन्वेस्टमेंट की परफॉर्मेंस लगातार इसमें बनी रहे, और इन्वेस्टर को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना इसमें ना करना पड़े.


LIC Mutual Fund के प्रकार (Types)

LIC Mutual Fund कुल मिलाकर चार प्रकार के फंड प्रदान करता है. एक इक्विटी फंड (Equity Funds), एक डैट फंड (Debt Funds), एक हाइब्रिड फंड (Hybrid Funds) और एक लिक्विड फंड (Liquid Funds). यह सभी कैटिगरीज में हर एक फंड कई अलग-अलग फंड प्रदान करता है.

इन सभी प्रकार के फंड के बारे में हमने अपने म्युचुअल फंड वाले आर्टिकल में डिटेल में बात की है और हर एक चीज को अच्छे से समझाया है. तो एक बार उस आर्टिकल को जाकर जरूर पढ़ें, आपको आपके सभी सवालों का जवाब उसमें मिल जाएगा.


LIC Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के फायदे (Benefits)

आपको बता दें कि एलआईसी को कई दशकों से भारत के फाइनेंशियल सेक्टर का कॉर्नरस्टोन भी कहा जाता है, क्योंकि यह अपने इन्वेस्टरों की इन्वेस्टमेंट का पूरा ध्यान रखता है. और जैसा कि यह लोग वादा भी करते हैं कि कम से कम रिस्की के साथ आपकी इन्वेस्टमेंट समय के साथ लगातार ग्रो करती जाएगी.

रिस्क को कम करने के लिए इसके अंदर काम करने वाले लोग रोजाना रिसर्च पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं कि मार्केट किस हिसाब से चल रही है.

और इसमें इन्वेस्ट करने के बाद इन्वेस्टर अपनी इन्वेस्टमेंट की परफॉर्मेंस जाँचने के लिए बिल्कुल डिटेल में रिपोर्ट भी ले सकता है और उसके माध्यम से जान सकता है कि उसकी इन्वेस्टमेंट सही जा रही है या नहीं.

और एक सबसे बड़ा फायदा एलआईसी म्युचुअल फंड के अंदर इन्वेस्ट करने का यह भी हो जाता है कि यह, म्युचुअल फंड में आपको कई सारे पोर्टफोलियो प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने फाइनेंशियल गोल और रिस्क टेकिंग एबिलिटी के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.


LIC Mutual Fund में इन्वेस्ट कैसे करें (How to Invest in LIC Mutual Fund)

LIC MF के अंदर इन्वेस्टमेंट करने की प्रक्रिया बिल्कुल सीधी-सीधी है. अगर आप नए इन्वेस्टर हैं या अनुभवी, नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से LIC Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको एलआईसी म्युचुअल फंड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा.
  2. उसके बाद उनकी तरफ से आपको एक फाइनेंशियल एडवाइजर दिया जाएगा जो आपको उनकी सभी स्कीम्स के बारे में बताया.
  3. अब बताई गई स्कीम्स में से आपको अपने इन्वेस्टमेंट प्लैनिंग के हिसाब से और कितना रिस्क आप इसमें झेल सकते हैं, उस हिसाब से एक फंड सेलेक्ट करना होगा.
  4. उसके बाद इसमें आपका KYC कराया जाएगा जिसमें आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे आदि डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है.
  5. अब किस प्रकार आप अपनी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं यानी की lump sum investment के हिसाब से या फिर SIP के हिसाब से, इस चीज का निर्णय आपको लेना होगा.
  6. इसके बाद आप अपनी इन्वेस्टमेंट नेट बैंकिंग की मदद से या फिर किसी भी पेमेंट मेथड के माध्यम से कर सकते हैं.

Also Read : High Income Skills In India 2024 


LIC Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए टिप्स (Tips)

  1. सबसे पहले और सबसे जरूरी टिप आपके लिए यही है कि इसमें इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप यह इन्वेस्टमेंट किस सपने के साथ करना चाहते हैं. आपका सपना लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना है या शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करना इसके बारे में जरूर सोचें.
  2. साथ ही एलआईसी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले एक बार इनके रिस्क और रिटर्न के बारे में और इसके expense ratio के बारे में अच्छे से जानकारी लें और अगर आपको ठीक लगता है तो ही इन्वेस्ट करें.
  3. एक बार अगर आप इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो उसकी परफॉर्मेंस को आपको रोज जांचना होगा कि मार्केट के हिसाब से आपकी इन्वेस्टमेंट क्या मोड़ ले रही है.
  4. और जो भी उनकी नई अपडेट आती हैं उनके लिए आपको टाइम-टू-टाइम बराबर से ध्यान रखना होगा. जहां भी आपको कुछ गड़बड़ लगे या कुछ जानना हो तो आप एलआईसी म्युचुअल फंड कस्टमर सर्विस टीम के साथ या फिर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं.
  5. कोई भी पोर्टफोलियो चुनने से पहले एक बार सुनिश्चित कर लें कि वह आपकी risk tolerance और investment goals के साथ मेल खाता है या नहीं.
  6. साथ ही इनके द्वारा दिए गए फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ लगातार कांटेक्ट में रहे.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने LIC Mutual Fund के बारे में जाना और इसमें हमने इसके बारे में कई चीजे समझी जिसमें हमने इसके प्रकारों को जाना जो की तीन तरह के होते हैं, उसके बाद हमने समझा कि इसके अंदर आप किस तरह से अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, फिर हमने जाना कि आखिर इसमें इन्वेस्टमेंट करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और आखिर में कुछ टिप्स जो आपके काम जरूर आएंगी.

इसके बाद अगर कोई बात या सवाल आपके मन में रह गया हो तो नीचे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. आपने इस लेख को यहां तक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

2 thoughts on “जाने LIC Mutual Fund के बारे में सब कुछ”

  1. Pingback: DMart Share Price: Target 2024 to 2030

  2. Pingback: 12 World Best Income Opportunity: Make Money Like a Pro!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top