Microcap Mutual Fund क्या होता है, Microcap Mutual Fund में निवेश कैसे करें, माइक्रो कैप म्युचुअल फंड
क्या आपको पता है Microcap Mutual Fund क्या होता है? इंवेस्टमेंट की दुनिया में माइक्रो कैप फंड लोगों की काफी ज्यादा डिमांड में रहते हैं. तो अगर आप भी इंवेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं तो आज का यह अर्टिकल आपकी बहुत ज्यादा सहायता करने वाला है.
क्योंकि आज हम समझने वाले हैं Microcap Mutual Fund के बारे में. इसमें हम सबसे पहले जानेंगे कि यह फंड होते क्या हैं, उसके बाद बात करेंगे इसके अलग-अलग फायदों के बारे में, आगे नजर डालेंगे की किस प्रकार से इसके अंदर पैसा निवेश किया जाता है, फिर हम जानेंगे कि इन फंड में इन्वेस्टमेंट करने से क्या-क्या रिस्क देखने को मिल सकते हैं.
कुल मिलाकर इस पोस्ट के अंत तक आपके लिए यह निर्णय लेना बड़ा आसान हो जाएगा कि आपको इनके अंदर निवेश करना चाहिए या नहीं.
Microcap Mutual Fund
माइक्रो कैप म्युचुअल फंड वह फंड होते हैं जो माइक्रो कैप कंपनियों के अंदर निवेश करने पर फोकस करते हैं यानी कि ऐसी कंपनियां जिनकी market capitalization तकरीबन $50 million से लेकर $300 million तक होती है.
जैसे कि माइक्रो कैप कंपनियों की उदाहरण के तौर पर बात करें तो इसमें आ जाती हैं टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, हेल्थ केयर इंडस्ट्री, कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री आदि.
यह फंड अलग-अलग इन्वेस्टरों से पैसा लेकर माइक्रो कैप स्टॉक्स के कई अलग-अलग पोर्टफोलियो के अंदर इनवेस्ट करता है जिनकी वैल्यू काफी ज्यादा अच्छी होती है. इस वजह से यह शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर से लेकर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर तक की मदद करने में सक्षम होते हैं.
अगर आप इस फील्ड में थोड़ा बहुत भी ज्ञान रखते हैं तो अपने कभी ना कभी माइक्रो कैप के अलावा इन तीन और चीजों का नाम जरुर सुना होगा, Small-Cap, Mid-Cap, and Large-Cap Funds. तो चलिए अब एक-एक करके इन तीनों के बारे में बात करते हैं.
Small-Cap, Mid-Cap, and Large-Cap Funds में क्या अंतर होता है
देखिए यह सभी प्रकार के म्युचुअल फंड निर्भर करते हैं कंपनी के market capitalization के ऊपर. मार्केट केपीटलाइजेशन की वैल्यू निकलती है जब आप कंपनी के share prices को गुणा कर देते हैं उसके outstanding shares के साथ.
Small-Cap Funds
यह उन कंपनियों पर फोकस करते हैं जिनकी market cap होती है $300 million से लेकर $2 billion तक की. ग्रोथ के मामले में यह माइक्रो कैप के मुकाबले थोड़े ज्यादा अच्छे माने जाते हैं.
Mid-Cap Funds
यह उन कंपनियों पर फोकस करते हैं जिनकी मार्केट कैप $2 billion से लेकर $10 billion तक की होती है. यह कंपनियां ग्रोथ और स्थिरता के बीच बैलेंस बनाकर रखती है.
Large-Cap Funds
यह उन कंपनियों में इन्वेस्ट किए जाते हैं जिनकी मार्केट कैप $10 billion से ज्यादा होती है. इसलिए इन्हीं कंपनियों को इंडस्ट्री का लीडर कहा जाता है.
Also Read : Sula vineyards Ltd Share Price Target
क्या है Microcap Mutual Fund में निवेश करने के फायदे (Benefits)
- सबसे पहला फायदा तो इसमें निवेश करने का यही है कि इसमें इवस्टमेंट की ग्रोथ की क्षमता बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि माइक्रो कैप कंपनियां बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा तेजी के साथ बड़ी बनती हैं.
- कोई भी म्युचुअल फंड तभी एक अच्छा रिटर्न देने में सक्षम होता है जब उसका अलग-अलग portfolio के मामले में diversification अच्छा होता है, जो कि इसके अंदर हमें देखने को मिलता है.
- इसमें आपको जो कंपनियां अपने शुरुआती दौर में हैं और तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं, उनके अंदर निवेश करने का मौका मिल जाता है, जो कि हमारी इंवेस्टमेंट के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
कुल मिलाकर Microcap Mutual Fund में निवेश करने से आपको वो सभी फायदे मिल जाते हैं, जो दूसरे कुछ म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करने से शायद नहीं मिल सकते.
कैसे करें निवेश (How to Invest in Microcap Mutual Funds)
- अगर आप एक नए इन्वेस्टर हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म पर जाकर अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट बनाना होगा.
- अब कई सारे माइक्रो कैप म्युचुअल फंड के ऑप्शन आपके सामने होते हैं तो उनमें से कोई भी अपने वित्तीय स्थिति के हिसाब से चुने, जो आपको सही लगे.
- उसके बाद निवेश करने का कोई भी एक तरीका चुने जिसकी मदद से आप समय-समय पर निवेश कर पाएंगे, जैसे की SIPs या फिर Lump Sum Investment आदि.
- फिर अंत में आप कितना अमाउंट उसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उस हिसाब से उसके अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं. “इसमें एक सलाह यही होगी कि हमेशा छोटी कीमत से निवेश करना शुरू करें”
Microcap Mutual Fund से क्या-क्या रिस्क जुड़े हैं (Risks)
देखिये जहाँ एक तरफ माइक्रो कैप म्युचुअल फंड में निवेश करने से अच्छे रिटर्न देखने को मिलते हैं, वहीं दूसरी तरफ बाकी म्युचुअल फंड की तरह इसके अंदर भी कुछ रिस्क देखने को मिलते हैं.
- छोटी मार्केट केपीटलाइजेशन होने की वजह से माइक्रो कैप स्टॉक्स अपनी high volatility के लिए जाने जाते हैं. यानी की माइक्रो कैप कंपनियों के स्टॉक की कीमतों में अक्सर मार्केट कंडीशंस के हिसाब से ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं.
- जो Microcap stocks होते हैं वह large stocks के मुकाबले में मार्केट के अंदर अपने असेट्स को आसानी से खरीद या बेच नहीं पाते. इसी वजह से यह low liquidity के लिए जाने जाते हैं.
- इनके अंदर Market Fluctuations की वजह से ब्याज की दर पर अक्सर फर्क पड़ता रहता है.
इन्हें कम करने के लिए एक सलाह सबको दी जाती है कि इनके अंदर लॉन्ग टर्म का सपना लेकर ही निवेश करना सही होता है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना Microcap Mutual Fund के बारे में जिसमें हमने सबसे पहले यही चीज समझी कि यह हमेशा माइक्रो कैप कंपनियों के अंदर निवेश करते हैं. उसके बाद हमने Small-Cap, Mid-Cap, and Large-Cap Funds के बीच अंतर को समझा. फिर हमने माइक्रो कैप म्युचुअल फंड के कुछ अलग-अलग फायदों के बारे में बात की.
फिर समझा कि किस तरह से Microcap Mutual Fund के अंदर पैसा निवेश किया जाता है. इसके अंदर हमने मुख्य तौर पर चार स्टेप में बात की और आखिर में हमने जाना कि आखिर कौन-कौन से रिस्क इसके अंदर एक इन्वेस्टर को देखने को मिल सकते हैं. अब अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल बचा हो तो नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद.