Old bridge mutual fund

Old Bridge Mutual Fund Review: Returns, NAV, Investment

Advanced SIP Calculator Button
Old Bridge Mutual Fund Review, best schemes, nav, old bridge mutual fund India, portfolio, website, investment, क्या होता है, ओल्ड ब्रिज म्युचुअल फंड

आज फाइनेंसियल सेक्टर के अंदर और इंटरनेट पर Old Bridge Mutual Fund बहुत ज्यादा डिमांड में है और लोगों के द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस आर्टिकल के अंदर हम जानेंगे कि किस तरह इसकी शुरुआत हुई, कौन-से इसके टॉप फंड्स हैं जिसमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है और बीते समय में कितना-कितना रिटर्न देखने को मिला है, उसके बाद जानेंगे इसके हर प्रकार के फीस और चार्जेज के बारे में, जिससे आप समझ सकेंगे कि यह फंड कितना सही है आदि. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं.

Old bridge mutual fund
Old Bridge Mutual Fund Review

Old Bridge Mutual Fund

ओल्ड ब्रिज म्युचुअल फंड की शुरुआत होती है साल 2015 में जिसे Kenneth Andrade इस सपने के साथ शुरू करते हैं कि हर एक वो व्यक्ति जो इन्वेस्टमेंट की अहमियत को समझता है, वो अपनी सारी इंवेस्टमेंट को एक ऐसी जगह पर इंवेस्ट कर सके जहाँ से उसे अच्छे रिजल्ट देखने को मिले. और इसीलिए यह अपनी कस्टमर फोकस्ड सर्विसेज (Customer-focused Services) की वजह से पिछले कुछ सालों के अंदर काफी तेजी के साथ आगे बढ़ी है.

साथ ही आपको बता दें कि इसने पिछले बीते वर्षों में रिस्क को कम करने के लिए अपनी एडवांस्ड इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज (Advanced Investment Strategies) पर काफी ज्यादा काम किया है. और इसकी इन्वेस्टमेंट फिलॉसफी इर्द-गिर्द घूमती है फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के. 


Also Read: Growth Plans vs IDCW in Mutual Fund [क्या है BEST]


Top Old Bridge Mutual Fund Schemes

Fund Name 1-Year Return 3-Year Return 5-Year Return NAV (₹)
Old Bridge Focused Equity Fund 12.8% 14.5% 14.0% 12.53
Old Bridge Capital Builder Fund 11.0% 13.1% 12.7% 11.47
Old Bridge Balanced Advantage Fund 9.5% 10.7% 11.2% 10.89
Old Bridge Tax Saver Fund 11.4% 13.2% 12.9% 11.92
Old Bridge Liquid Fund 4.6% 4.9% 5.1% 10.05
Old Bridge Small Cap Fund 14.9% 16.7% 16.0% 14.76
Old Bridge Mid Cap Fund 13.3% 15.0% 14.5% 13.34
Old Bridge Large Cap Fund 11.7% 12.9% 12.4% 12.45
Old Bridge Multi Cap Fund 12.2% 13.7% 13.2% 12.20
Old Bridge Hybrid Fund 8.9% 9.7% 10.2% 10.87

इस टेबल के माध्यम से आप इसके सभी प्रकार के रिटर्न्स के साथ-साथ सारे Old Bridge Mutual Fund NAV का डेटा भी देख सकते हैं. 


Old Bridge Mutual Fund Fees and Expenses

Fund Name Expense Ratio Management Fees Administrative Fees Other Expenses
Old Bridge Focused Equity Fund 1.25% 0.75% 0.30% 0.20%
Old Bridge Capital Builder Fund 1.30% 0.80% 0.30% 0.20%
Old Bridge Balanced Advantage Fund 1.20% 0.70% 0.30% 0.20%
Old Bridge Tax Saver Fund 1.35% 0.85% 0.30% 0.20%
Old Bridge Liquid Fund 0.50% 0.20% 0.20% 0.10%
Old Bridge Small Cap Fund 1.50% 0.90% 0.30% 0.30%
Old Bridge Mid Cap Fund 1.40% 0.85% 0.30% 0.25%
Old Bridge Large Cap Fund 1.25% 0.75% 0.30% 0.20%
Old Bridge Multi Cap Fund 1.30% 0.80% 0.30% 0.20%
Old Bridge Hybrid Fund 1.15% 0.65% 0.30% 0.20%

इस टेबल के अंदर जितने भी प्रकार के चार्जेज इसमें लगते हैं, उनका डेटा दिखाया गया है.


कौन-कौन कर सकता है इसमें निवेश?

चलिए अब यह समझते हैं ओल्ड ब्रिज म्युचुअल फंड के अंदर कौन-कौन निवेश कर सकता है.

  1. जो भी लोग लंबे समय के लिए निवेश करना पसंद करते हैं, वह इसके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं क्योंकि यह फंड Equity और Fixed Income Investment, दोनों पर ही फोकस करता है.  
  2. जो भी लोग रिस्क वगैरह से थोड़ा डरते हैं और चाहते हैं कि उनकी इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कोई दिक्कत ना आए और अलग-अलग पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं.
  3. जो भी लोग समय-समय पर ब्याज के माध्यम से लगातार इनकम बनाना चाहते हैं वह भी इसके अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं.

Also Read: Sula vineyards Ltd Share Price Target 2024, 2025,2026 to 2030


कैसे करते हैं रिस्क को मैनेज

  • इनका मानना है कि अलग-अलग Old Bridge Mutual Fund Portfolio में निवेश करने से डायवर्सिफिकेशन की वजह से आपकी इन्वेस्टमेंट की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छी बनी रहती है.
  • भविष्य में होने वाले किसी भी समस्या को संभालने के लिए और अपने एसेट्स को बचाने के लिए यह लोग अपने कुछ फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, और इस चीज को कहा जाता है “Hedging”.
  • यह दावा करते हैं कि एक इन्वेस्टर की risk profile और investment objectives को ध्यान में रखते हुए यह उनकी इन्वेस्टमेंट फंड का रेगुलर एनालिसिस करते रहते हैं और उसी हिसाब से उसमें एडजस्टमेंट किया जाता है.

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ हमने Old Bridge Mutual Fund के बारे में डिटेल में जानकारी साझा की है. और इसके अलग-अलग फंड के हर एक को टेबल के माध्यम से समझने की पूरी कोशिश की है.

बाकी इसके इससे सम्बंधित कोई सवाल या बात आपके मन रह जाती है तो नीचे कमैंट्स के जरिये हमसे ज़रूर पूछें और अपना फीडबैक हमें ज़रूर दें.

और अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ा भी कुछ नया जानने को मिला हो, तो इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: ओल्ड ब्रिज म्यूचुअल फंड का Exit Load क्या है ?

A: इसका तकरीबन 1% का एग्जिट लोड चार्ज लगता है. एग्जिट लोड का मतलब होता है, अगर आप 365 दिन होने से पहले अपनी निवेश की गयी गयी राशि को निकल लेते हो तो उसमें पेनल्टी के तौर पर चार्ज देना पड़ता है. और यह ज्यादातर म्यूचुअल फंड के अंदर लगता है.

Q: ओल्ड ब्रिज म्यूचुअल फंड का मालिक कौन है?

A: इस फंड के मालिक का नाम “केनेथ एंड्रेडे” है.

Q: ओल्ड ब्रिज कैपिटल में Minimum investment कितनी कर सकते हैं?

A: अगर कम से कम राशि निवेश करने की बात करें तो आप इसमें निचे बताई गयी अमाउंट निवेश कर सकते हैं.

  • Lump Sum Investment: ₹5,000 और उसके बाद ₹1 के गुणकों में.
  • Systematic Investment Plan (SIP): ₹2,500 प्रति किस्त और उसके बाद ₹1 के गुणकों में, कम से कम छह किस्तों के साथ

Home Page >> Click Here


नोट: इस आर्टिकल में बताया गया जो भी डेटा है, हो सकता है जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें, तो आपको इसमें थोड़ा-बहुत फर्क देखने को मिल सकता है. क्योंकि फाइनेंसियल सेक्टर के अंदर वैल्यू आये-दिन ऊपर नीचे होती रहती है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top