न ज्यादा मेहनत जाएगी, न ज्यादा समय! इन 6 तरीकों से कमाएं बैठे-बैठे पैसे

तरीका 1

अपनी साइकिल, कैमरा या टूल्स को किराए पर लगायें. चीज़ को इस्तमाल ना करने के बजाये इन्हे किराया करके पैसे बनायें.

तरीका 2

एक ऐसे बचत खाते में पैसा रखें जहां ज्यादा ब्याज मिले. आपका पैसा बैठे-बैठे बढ़ता रहेगा.

तरीका 3

एक ऐसे विषय पर फ्री में ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करें जिसमें आपको शौक हो. व्यूज मिलते ही आप विज्ञापन और एफिलिएट से पैसा कमा सकते हैं.

तरीका 4

ऐसे सस्ते शेयर खरीदें जो डिविडेंड्स देते हैं. छोटा निवेश भी आपको नियमित आय दे सकता है.

तरीका 5

शॉपिंग करते समय कैशबैक ऐप्स का उपयोग करें. हर खरीददारी पर आपको कुछ पैसा वापस मिलेगा.

तरीका 6

माइक्रो-इन्वेस्टिंग एप से अपनी छोटी-छोटी बचत को स्टॉक में डालें. धीरे-धीरे आपका पैसा बढ़ने लगेगा.