खुद आएगा पैसा: अपने Business Startup Plan के लिए आजमाएं ये 6 स्टेप्स
Summary तैयार करें
अपने बिज़नेस के लिए एक Summary बनाएं, जिसमे विज़न, मिशन, मार्किट टारगेट और कम्पटीशन का ज़िक्र हो जिससे यह इन्वेस्टर्स को आकर्षित करेगा.
कंपनी का इंट्रोडक्शन
बिज़नेस का स्ट्रक्चर लोकेशन और प्रोडक्ट्स/सर्विसेज की डिटेल दें. हाईलाइट करें की कैसे आपका प्रोडक्ट ऑडियंस की ज़रूरतों को पूरा करता है.
मार्किट एनालिसिस
टारगेट मार्किट और कस्टमर ट्रेंड्स को समझें. कॉम्पिटिटर्स की ताकत और कमज़ोरी का एनालिसिस करके अपने स्टार्टअप की पोजीशन को बेहतर करें.
टीम का स्ट्रक्चर
टीम मेंबर्स को उनकी जिम्मेदारियां बताएं. इन्वेस्टर्स को दिखाएं की आपकी टीम में क्या खासियत है.
इन्वेस्टर को स्ट्रेटेजी दिखाए
अपनी मार्केटिंग और सेल्स स्ट्रेटेजीज का ओवरव्यू दें की कैसे आप अपने स्टार्टअप को प्रमोट करेंगे.
फाइनेंसियल प्लान की कहानी
फाइनेंसियल फोरेकास्ट्स की डिटेल दें. अगले 3-5 साल में आप क्या रेवेनुए बनाना चाहते हैं यह समझाना भी ज़रूरी है.
जिस सोशल मीडिया का करते हो इस्तेमाल, वही करेगा इन तरिको से आपको मालामाल
Learn more