Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Gold से पैसे कमाएं

आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड की कीमतें बढ़ने पर इसे बेचकर मुनाफा कमाएं. पेटीएम पर 1 रुपये का गोल्ड भी खरीद सकते हैं. 

Paytm Seller Partner बनें

अगर आप पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, तो Paytm Seller Partnership जॉइन करें. आप अपने प्रोडक्ट्स को अपने अनुसार किसी भी कीमत पर बेच सकते हैं.

प्रोमो कोड का इस्तेमाल

पेटीएम पर लिमिटेड टाइम ऑफर्स और प्रोमोकोड का उपयोग करके पैसे कमाएं जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग के ज़रिये.

Paytm First Game में

“Paytm First Game” ऐप भी एक सही ऑप्शन हो सकता है पैसे कमाने का जिसमे विभिन्न गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

Paytm Money App से

Paytm Money ऐप का उपयोग करके स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, और आईपीओ में निवेश करें. इस ऐप के जरिए प्रति रेफर 400 रुपये भी कमाए जा सकते हैं.

Refer and Earn प्रोग्राम

आप पेटीएम को रेफर करके प्रति रेफरल 100 रूपये कमा सकते हैं. अगर आप 3 लोगों को रेफर करते हैं, तो आपको 333 रूपये मिलेंगे. इसके अलावा, iPhone14, Oneplus Mobile जैसी चीजें भी जीत सकते हैं.