Student Online Paise Kaise Kamaye: Top 5 Ideas

अगर आप पढ़ाई के साथ कमाई का सपना देख रहे हैं, तो ये 5 ऑनलाइन तरीके आपके लिए हैं 

Google Adsense 

एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाएं और Ads दिखाकर कमाई करें. ज्यादा व्यूज का मतलब ज्यादा आय.

Affiliate Marketing 

प्रोडक्ट्स को स्पेशल लिंक के माध्यम से प्रमोट करें और अपने रेफरल से हुई हर बिक्री पर कमीशन कमाएं.

Sponsorship 

सोशल मीडिया या ब्लॉग पर फोलोवर्स बढ़ाकर ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप डील्स प्राप्त करें.

Online Tutoring 

जिन विषयों में आप अच्छे हैं, उन्हें पढ़ाएं. Unacademy और Vedantu जैसी वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन करके शुरू कर सकते हैं.

Freelancing 

अपनी Expertise (राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन आदि) को Upwork या Fiverr जैसे प्लेटफार्मों पर पेश करें. अपनी Demand तय करें और फ्लेक्सिबिलिटी के साथ काम करें.